Bangladesh Crisis: 5 अगस्त का दिन बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ, जब छात्रों के उग्र आंदोलन के चलते देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जनता के आगे झुकना पड़ा. वह अपनी छोटी बहन के साथ देश छोड़कर भारत की शरण में हैं. देश में फैली हिंसा और अराजता की खबरों से वहां के अखबार और मीडिया पटे पड़े हैं. एक समय ऐसा था जब शेख हसीना ने बॉलीवुड की फिल्मों पर अपने देश में बैन लगा दिया था. इसकी वजह थी वहां की फिल्म इंडस्ट्री को प्रमोट करना और कलाकारों को बढ़ावा देना. हालांकि जब 53 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री से बैन हटा तो तीनों खान थिएटर्स में छा गए. चलिए बताते हैं.
आमिर खान भी छाए
साल 2010 में बांग्लादेश ने फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए हिंदी फिल्मों से बैन हटाया था. बैन हटने के बाद थिएटर्स में आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स और शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों की रिलीज के बाद उस देश में फिल्म का जमकर विरोध हुआ था. इस फिल्म के विरोध के बाद वहां पर फिर से बॉलीवुड पर बैन लग गया था. 3 इडियट्स प्राइम वीडियो पर और माई नेम इज खान यूट्यूब पर मौजूद है.
बांग्लादेश में पठान का कमाल
साल 2015 में फिर जब सलमान खान की फिल्म वांटेड रिलीज हुई तो देश में प्रतिबंध अस्थाई रूप से हटाया गया. हालांकि इसके बाद फिर से वहां पर बैन लगा दिया गया था. वांटेड की रिलीज के करीब आठ साल बाद फिर से बांग्लादेश ने हिंदी फिल्मों से बैन हटाया और थिएटर्स में रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान. इस फिल्म ने दुनियाभर में बवाल काटा और वर्ल्ड वाइड1050 करोड़ का कलेक्शन किया. दोनों ही फिल्में प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं.
तीनों खान का बांग्लादेश में जलवा
इसके बाद साल 2023 में फिर से सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई तो इसे बांग्लादेश में भी रिलीज किया गया. हालांकि यह फिल्म देश में ही अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी. किसी का भाई किसी की जान जी5 पर मौजूद है. इस हिसाब से देखा जाए तो बांग्लादेश में तीनों खान का जलवा रहा और सलमान खान दो, शाहरुख खान की दो और आमिर खान की एक फिल्म ने थिएटर्स पर कब्जा किया.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान का ये नहीं है असली नाम, दादा राज कपूर ने रखा था कुछ और नेम