Barun Sobti No Kiss Policy:  बरुण सोबती आज ओटीटी का बेहद फेमस नाम हैं. एक्टर ने पहली बार ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में 'अर्णव सिंह रायज़ादा' के किरदार में सुर्खियां बटोरी थी. फिर वह ‘असुर’ और ‘कोहर्रा’ जैसी सीरीज से ओटीटी पर छा गए. जानकर हैरानी होगी कि एक अभिनेता के रूप में अपने 15 साल के लंबे करियर में, बरुण सोबती ने कभी भी ऑन-स्क्रीन किस नहीं किया है. एक्टर ने एक बार इसकी वजह का खुलासा भी किया था


बरुण सोबती को ऑन स्क्रीन किस से क्यों है ऐतराज
बरुण सोबती ने शॉर्ट फिल्म डर्मा में फुल न्यूडिटी का सीन और कोहर्रा में इंटीमेसी के कई सीन्स दिए हैं. हालांकि, बरुण ने न्यूज 18 शोशा से बातचीत में एक बार बताया था कि ऑनस्क्रीन किस करना उनके लिए सख्त मना है. दरअसल जब बरुण पश्मीना को डेट कर रहे थे तब की बातचीत को याद करते हुए बरुण ने बताया था कि उनकी पत्नी पशमीन ने उनसे पूछा था कि क्या एक एक्टर होने का मतलब यह है कि वह हर किसी को चूमते फिरेंगे. इसके बाद बरुण ने उनसे प्यार से वादा किया कि वह कभी भी ऑन-स्क्रीन किस नहीं करेंगे और ये वह वादा है, जिसे उन्होंने निभाया है.


 






बरुण सोबती के कहने पर हटाए गए किस सीन
न्यूज 18 शोशा से बातचीत में बरुण सोबती ने खुलासा किया कि उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट मिले हैं जहां टीम वास्तव में उन्हें चाहती थी. एक्टर ने बताया, “मैंने ऑन-स्क्रीन किसी को किस नहीं किया है. हालांकि, मुझे शायद ही कभी इस वजह से काम अस्वीकार करना पड़ा हो. मैं बहुत, बहुत भाग्यशाली रहा हूं क्योंकि जो लोग मुझे कास्ट करना चाहते थे वे वास्तव में मुझे चाहते थे, और वे स्क्रिप्ट से किस सीन को हटाने के लिए सहमत थे. शायद उन्होंने मेरी स्किल देखी और सोचा कि किस कहानी का बहुत रेलिवेंट हिस्सा नहीं था. अगर मैंने कुछ रिजेक्ट किया है, तो इसका मुख्य कारण ये था कि मुझे लगा कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी नहीं थी.''


बरुण सोबती ने जरूरी किस सीन वाली फिल्मों को छोड़ा था
बरुण ने यह भी क्लियरली बताया कि समय-समय पर उनके पास प्रोजेक्ट आते रहते थे, जहां किसिंग सीन कहानी के लिए जरूरी लगते थे. उन स्थितियों में, उन्होंने हमेशा महसूस किया है कि बदलाव के लिए कहने के बजाय विनम्रतापूर्वक स्क्रिप्ट आगे बढ़ा देना ही मैच्योरिटी वाली बात है. उन्होंने कहा, “कभी-कभी, दो किरदारों के बीच सेक्सुअल डायनेमिक्स स्क्रिप्ट के लिए बहुत जरूरी होते हैं. ऐसे मामलों में, उनसे किस सीन ना रखने की रिक्वेस्ट करने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए, उस समय, मैंने उन्हें बताया था कि मैं अवेलेबल नहीं हूं. मैं ऐसी स्क्रिप्ट को केवल तभी मौका देता हूं जब मुझे पता होता है कि हम किसिंग सीन के बिना काम कर सकते हैं.”


 






बरुण सोबती और पशमीन की लव स्टोरी है फिल्मी
बरुण और पशमीन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है. इस प्यारे जोड़े की पहली मुलाकात तब हुई जब वे 9वीं क्लास थे और उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. हालांकि, कॉलेज के दौरान जब वे अलग हुए तो उन्हें एक दूसरे के लिए फीलिंग्स का एहसास हुआ. पांच साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बनाए रखने के बाद, आखिरकार 2010 में इस जोड़े ने शादी कर ली थी. अब इस कपल के दो प्यारे बच्चे हैं, एक बेटी का नाम सिफत और एक बेटे का नाम मीर है.


यह भी पढे़ं-इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था गोविंदा का नाम, एक से शादी करने के लिए तोड़ दी थी सगाई