कौन हैं BC Aunty जिनके सोनू सूद भी हैं फैन? 200 रुपए की नौकरी से करियर शुरू कर आज कमाती हैं लाखों!
Who Is This BC Aunty: सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज से छा जाने वाली बीसी आंटी आखिर हैं कौन? सलमान खान के पॉपुलर शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर इनकी एंट्री की खूब चर्चा हुई थी.
![कौन हैं BC Aunty जिनके सोनू सूद भी हैं फैन? 200 रुपए की नौकरी से करियर शुरू कर आज कमाती हैं लाखों! BC aunty viral videos snehil dixit mehra instagram wiki bio कौन हैं BC Aunty जिनके सोनू सूद भी हैं फैन? 200 रुपए की नौकरी से करियर शुरू कर आज कमाती हैं लाखों!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/83d7c018f317336d2edd2f116a5d662e1689763573551711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Social Media BC Aunty AKA Snehil Dixit : स्नेहिल दीक्षित सोशल मीडिया पर बीसी आंटी के नाम से बेहद पॉपुलर हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में कुछ मिनटों के लिए देखा गया था. सलमान खान के शो में उनकी वाइल्ड कार्ड की एंट्री की खबरें छाई हुई थीं.
आखिर कौन हैं ये बीसी आंटी?
सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इंस्टा इंफ्ल्यूएंसर के रूप में फेमस बीसी आंटी का पूरा नाम है-'ब्हैरी क्यूट आंटी' (Bheri Cute Aunty). ब्हैरी क्यूट आंटी का असली नाम है स्नेहिल दीक्षित मेहरा. स्नेहिल दीक्षित यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियोज और व्लॉग्स के लिए यूथ में बहुत पॉपुलर हैं. ब्हैरी क्यूट आंटी को इंस्टाग्राम पर चाहने वालों की संख्या 493k है. जबकि यूट्यूब पर स्नेहिल के 390k सब्सक्राइबर्स हैं.
View this post on Instagram
200 रुपए प्रति दिन काम कर शुरु किया था करियर
स्नेहल दीक्षित आज जिस मुकाम पर हैं, वो उन्हें कड़ी मेहनत के बलबूते मिला है. एक वक्त था जब वो नौकरी के लिए मारी-मारी फिर रही थीं. ऐसे में उन्होंने काम सीखने के लिए एक न्यूज चैनल जॉइन किया था. सीएनबीसी आवाज में स्नेहिल ने एक इंटर्न के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त 200 रुपए प्रति दिन का उन्हें मिला करता था. इसके बाद उन्हें बिजनेस ऑफ सिनेमा नाम की एक वेबसाइट में काम करने का मौका मिला.
जब स्नेहिल ने चखा सफलता का स्वाद
इसके बाद अगला स्टेप था एक प्रोडक्शन हाउस. इस प्रोडक्शन हाउस में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर काम किया.काम अच्छा करने पर उन्हें प्रमोशन मिला और वे बन गईं क्रिएटिव डायरेक्टर. अब उन्हें यहां ड्रामाज के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम मिला.
अगला कदम उन्होंने उठाया -एक्टिंग का. अब वो स्क्रिप्ट लिखने से परफॉर्मर बनने तक का सफर पूरा कर चुकी थीं. साल 2018 में उनके करियर का नए तरीके से आगाज हुआ. स्नेहिल को टेलीविजन पर डेब्यू करने का मौका मिला, वो भी बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ.
उन्होंने ऑल्ट बालाजी का शो अपहरण किया. इस शो में वह बस 17 सेकेंड के लिए थीं. वहीं से उनके करियर में हाइक आया. दरअसल, पूरे शो से उसी 17 सेकेंड का क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिससे स्नेहिल को जबरदस्त पहचान मिली. इसके बाद स्नेहिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 200 रुपए से करियर की शुरुआत करने वालीं स्नेहिल आज सोशल मीडिया से हर महीने लाखों रुपए कमाती हैं.
ये भी पढ़ें- मोनोकनी पहन Disha Parmar ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप तो नाराज हो गए फैंस, बोले- हमारी संस्कारी प्रिया ऐसा नहीं कर सकती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)