Web Series-Films On OTT: सिनेमाघरों के साथ-साथ इन दिनों ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का क्रेज काफी बढ़ गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप घर बैठे फिल्म और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. इस आधार पर हम आपके लिए लेकर आएं कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद चुनिंदा वेब सीरीज (Web Series) और फिल्मों की लिस्ट, जो सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से भरपूर हैं.
बीस्ट
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapatthy Vijay) की बीस्ट सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है. इस फिल्म को फैन्स ने काफी प्यार दिया. एक्शन से भरपूर बीस्ट (Beast) को देखने के बाद आपको वाकई मजा आएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आपको विजय की बीस्ट आसानी से देखने को मिल जाएगी. इस फिल्म में मास्टर विजय ने एक रॉ ऑफिसर की भूमिका अदा की है.
ओटो शंकर
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद ओटो शंकर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी. इस वेब सीरीज में 70 से 80 दशक के बीच में मशहूर हुए तमिलनाडु के कुख्यात अपराधी ओटो शंकर की कहानी को दिखाया गया है. साथ ही 10 एपिसोड वाली इस ओटो शंकर वेब सीरीज में सस्पेंस की मात्रा भरपूर हो, जो वाकई देखने लायक है.
दून कांड
बॉलीवुड एक्टर इकबाल खान की चर्चित वेब सीरीज दून कांड आपको सस्पेंस थ्रिलर का पूरा मजा देगी. दरअसल इस वेब सीरीज में एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी को दिखाया गया है, जिसके परिवार को अपहरण हो जाता है. ऐसे में अपनी फैमिली के लिए अरविंद रावत नाम का पुलिस वाला किन-किन उतार-चढ़ावों से गुजरता है, वो देखना दिलचस्प है. दून कांड वेब सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देखने को मिलेगी.
माइंड हंटर
अगर आपक क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद वेब सीरीज माइंड हंटर (Mind Hunter) को देख सकते हैं. इस सीरीज के दो सीजन उपलब्ध हैं, जिसमें कुल 19 एपिसोड में जिनमें मर्डर और रेप जैसे घिनोने अपराध करने लाले क्रिमनल की मनोदशा के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
Entertainment News Live: 'एक विलेन रिटर्न्स' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, शकीरा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप
Mouni Roy ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, अब प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस लगा रहे कयास