Berlin OTT Release Date: अपारशक्ति खुराना इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दरअसल राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ में उनकी शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब अपारशक्ति खुराना स्पाई थ्रिलर ‘बर्लिन’ में नजर आएंगें. फैंस एक्टर की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं.


बर्लिन ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?
‘बर्लिन’ के दिलचस्प ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि हर कोई बर्लिन रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी के साथ बता दें कि ये फिल्म  13 सितंबर, शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर प्रीमियर हो गई हैं.


बर्लिन को एचडी क्वालिटी में कैसे देखें
‘बर्लिन’ को देखने के लिए आपको ज़ी5 ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अपने मोबाइल या डेस्कटॉप से ​​ऐप में लॉग इन करें और सर्च बार में ‘बर्लिन’ को सर्च करें. एक बार जब आपको फिल्म मिल जाए, तो उस पर क्लिक करें और एचडी क्वालिटी में इस स्पाई थ्रिलर को एंजॉय करें.


 






बर्लिन की क्या है कहानी
फिल्म एक गूंगे-बहरे युवक अशोक (इश्वाक सिंह स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर विदेशी जासूस होने का आरोप है. उसे गिरफ़्तार कर लिया जाता है. उससे पूछताछ के लिए एक साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट पुश्किन (अपारशक्ति खुराना स्टारर) को लाया जाता है. हालांकि, यह उतना सरल नहीं है जितना लगता है कि पुश्किन खुद को धोखे और राजनीतिक साज़िश के खतरनाक जाल में फंसा हुआ पाता है.


बता दें कि  बर्लिन का डायरेक्शन अतुल सभरवाल ने किया है और फिल्म में अपारशक्ति खुराना के अलावा इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी भी मुख्य भूमिका में हैं. 


ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद मीडिया पर भड़के विजय वर्मा, कहा- 'थोड़ा तो ग्रेस रखो'