Top Comedy Films Watch On OTT: बॉलीवुड अरसों से हर जॉनर की शानदार फिल्में बनाता आ रहा है. लेकिन बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों का सिक्का हमेशा से काफी चमका है. इतना ही नहीं दर्शक भी इन शानदार कॉमेडी फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं. इस बीच हम आपके लिए हिंदी सिनेमी की ऐसी ही टॉप-5 कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपकी बोर होती जिदंगी को हंसी के फुहारे में बदल देंगी. इन कॉमेडी मसाला मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं.


ढोल (Dhol)


बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी, राजपाल यादव, कुणाल खेमू और तुषार कपूर की शानदार कॉमेडी फिल्म 'ढोल' अपने आप में काफी मजेदार मूवी है. इस फिल्म को आप कितनी भी बार देख लें, लेकिन आपका मन कभी नहीं भरेगा. इस बेहतरीन कॉमेडी फिल्म को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं. 



फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri)


हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्म की बात की जाए तो उसमें 'फिर हेरा फेरी' का नाम टॉप पर शामिल होगा. सुपरस्टार अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की ये कॉमेडी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. अगर आप इस फिल्म को बिना सब्सक्रिप्शन के फ्री में देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. 


चुप-चुप के (Chup-Chup Ke)


सुपरस्टार शाहिद कपूर की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'चुप-चुप के' अपने आप में बेहद खास है. ये फिल्म आपको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देगी. जितनी बार भी इस फिल्म को देखेंगे आपको उतना ही मजा आएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस आप चुप-चुप के फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. 


दे दना दन (De Dana Dan)


अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ जैसे दिग्गज फिल्म कलाकारों से सजी कॉमेडी मसाला फिल्म दे दना दन' में भी आपको कॉमेडी का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर मौजूद है. 



मैंने प्यार क्यों किया (Maine Pyaar Kyun Kiya)


बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी जाने जाते हैं. ऐसे में अगर आपको सलमान की कॉमेडी फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' को देखना है तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- 'स्कैम 1992' एक्टर Hemant Kher ने हाथ जोड़कर मांगा काम, ट्वीट कर लिखा- 'ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी'