Best Cricket Movies On OTT: ओटीटी (OTT) पर बहुत से ऐसे दर्शक होते हैं जिन्हें केवल क्रिकेट मूवीज को ही देखना अच्छा लगता है. इस तरह के तमाम दर्शकों (Viewers) के लिए ओटीटी पर एक से बढ़कर एक शानदार क्रिकेट फिल्में मौजूद हैं. अगर आप भी इस तरह की मूवीज देखना पसंद करते हैं तो बिना देर किए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'लगान (Lagaan)' से लेकर 'एमएस धोनी: द अंटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni: The Untold Story)' तक इन जबरदस्त क्रिकेट फिल्मों (Cricket Movies) का लुत्फ उठा सकते हैं.


'लगान (Lagaan)'


आमिर खान स्टार इस मूवी में इंडियन्स और अंग्रेजों की क्रिकेट की लड़ाई ने दर्शकों का जी भर के एंटरटेनमेंट किया है. व्यूअर्स इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'83'


डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस मूवी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से भारत के फर्स्ट क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने की स्टोरी को दिखाया गया है.


'अजहर (Azhar)'


इस फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन की लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है. ओटीटी व्यूअर्स फिल्म को एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.


'इकबाल (Iqbal)'


इस शानदार फिल्म में एक ऐसे लड़के की‌ स्टोरी को दिखाया गया है जो बोल और सुन नहीं सकता लेकिन क्रिकेटर बन देश का नाम रोशन करना चाहता है. व्यूअर्स इस मूवी को जी5 पर देख सकते हैं.


'जर्सी (Jersey)'


नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस क्रिकेट मूवी में शाहिद कपूर के काम को काफी पसंद किया गया है.


'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स (Sachin: A Billion Dreams)'


इस शानदार फिल्म में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की स्टोरी को दिखाया है कि किस तरह से वो आम क्रिकेटर स क्रिकेट क भगवान बने. व्यूअर्स इस मूवी का मजा सोनीलिव पर ले सकते हैं.


'कैन प्रवीन थांबे (Kaun Pravin Tambe)'


आईएमडीबी से 8.4 की रेटिंग लेने वाली ये फिल्म क्रिकेटर प्रवीन थांबे की लाइफ पर बेस थी. इस बॉयोपिक मूवी को व्यूअर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


'शाबाश मिठू (Shabaash Mithu)'


नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस बेहतरीन क्रिकेट मूवी में मिताली राज की लाइफ स्टोरी को बहुत ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है.


'22 यार्ड 22 (Yards)'


इस फिल्म में क्रिकेट से जुड़ी हुई बहुत ही अलग टाइप की स्टोरी को दिखाया गया है. दर्शकों के लिए ये फिल्म एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है.


'एमएस धोनी: द अंटोल्ड (MS Dhoni: The Untold Story)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल ये फिल्म क्रिकेट लवर्स के लिए बहुत ही जबरदस्त ऑप्शन है. मूवी में एमएस धोनी की स्टोरी को दिखाया गया है.


लड़कों के सिर चढ़कर बोली थी सलमान ख़ान की ये हेयरस्टाइल्स, अब 'किसी का भाई किसी जान' की बारी