(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्मों और Web Series से हो गए हैं बोर? तो फटाफट देखें ये 5 Short Films, देखकर मजा आ जाएगा
Best Hindi Short Movies: ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज से बोर हो गए हैं तो अब कुछ शॉर्ट्स फिल्में भी देख लें. यहां आपको 5 शॉर्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें एक बार जरूर देखना चाहिए.
Best Hindi Short Films: लगभग ढाई घंटे की फिल्में और कई एपिसोड्स की वेब सीरीज अक्सर लोग देखना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इतना लंबा टाइम वेस्ट करना अच्छा नहीं लगता इसलिए वो हॉलीवुड की एक घंटे वाली फिल्में देखते हैं.
अगर आपको एंटरटेनमेंट के लिए 15 से 20 मिनट की फिल्में देखने का मौका मिले तो? ये फिल्में ना तो सिर्फ आपका एंटरटेनमेंट करेंगी बल्कि इसमें आपको कई सीख भी मिल सकती है.
फिल्मों से अक्सर बोर होने वाले कुछ मिनटों की शॉर्ट मूवीज देख सकते हैं. वैसे तो इंटरनेट पर ढेरों कंटेंट्स आपको देखने को मिलेंगे लेकिन यहां कुछ 5 शॉर्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.
बेस्ट 5 हिंदी शॉर्ट फिल्में
शॉर्ट फिल्मों का ऐसा होता है कि डायरेक्टर आपको 15-20 मिनट में पूरी कहानी समझा देता है. अक्सर लोग ऐसी फिल्मों से कनेक्ट भी हो जाते हैं. अगर आपको शॉर्ट फिल्में देखना पसंद हैं तो यहां बताई गईं इन 5 फिल्मों को जरूर देखें.
'अनुकूल'
साल 2017 में आई शॉर्ट फिल्म अनुकूल में सौरभ शुक्ला अहम रोल में नजर आए. इसमें एक रोबोट को दिखाया गया है जो AI के आधार पर काम करता है और भविष्य में होने वाली चीजों की जानकारी देता है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'2100 फीट'
साल 2022 में आई फिल्म 2100 फीट का निर्देशन कृष्ण हूडा ने किया था. इस फिल्म में एक आदमी 2100 फीट से सुसाइड करने की कोशिश करता है लेकिन एक आदमी उसे मरने और जीने के कारणों में उलझा देता है तो वो ये प्लान खत्म कर देता है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है
'इंटीरियर कैफे नाइट'
साल 2014 में आई अधिराज बोस के निर्देशन में बनी फिल्म इंटीरियर कैफे नाइट एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर फ्री में देख सकते हैं. इसमें आपको एक कैफे की कहानी दिखाई जाएगी जिसमें दो जोड़े बैठे हैं और अपनी लाइफ के अच्छे-बुरे किस्से शेयर करते हैं.
View this post on Instagram
'देवी'
साल 2020 में आई प्रियंका बैनर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म देवी में कुछ महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की महिलाओं की जो परेशानियां होती हैं उसे इस 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'टॉक्सिक पैरेंट्स'
फिल्म टॉक्सिक पैरेंट्स में एक बच्ची की कहानी दिखाई गई है जो अपने माता-पिता के आपसी झगड़ों से परेशान होती है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.