सबसे ज्यादा इंटीमेट सीन वाली पिछले दशक की 4 फिल्में-सीरीज, अकेले नहीं देखा तो लग जाएगी वाट
Best Adult Movies on OTT: अगर आप अकेले में कुछ वेब सीरीज ढूंढ रहे हैं और वही पुरानी सीरीज देखकर बोर हो गए हैं. तो कुछ ऐसी सीरीज भी हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए जो ओटीटी पर उपलब्ध हैं.

Best Intimate Movies on OTT: अक्सर लोग जब घर पर अकेले होते हैं या फिर रात का समय होता है तो अलग-अलग तरह की चीजें ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं.
कोई रोमांटिक फिल्में देखता है तो किसी को एडल्ट सीन वाली फिल्में या सीरीज पसंद होती हैं. कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में हैं जिन्हें अकेले में देखना ही समझदारी है.
ओटीटी पर ऐसे कंटेंट्स की भरमार है और पिछले कुछ सालों में इंटिमेट कंटेंट वाली सीरीज और फिल्में आई हैं. उन फिल्मों को लोग खूब पसंद भी करते हैं. लेकिन यहां आपको 4 ऐसी फिल्में और सीरीज बताएंगे जो पिछले दशक में आई और ओटीटी पर छा गईं. इन सीरीज को बिना हेडफोन के देखना मना है.
ओटीटी की बेस्ट 4 इंटिमेट सीरीज-फिल्में
यहां आपको जिन चार एडल्ट कंटेंट्स के बारे में बता रहे हैं उनमें से तीन फिल्में हैं और एक वेब सीरीज है. इन फिल्म और सीरीज को आप ओटीटी पर देख सकते हैं और इन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा.
'पार्च्ड' (2015)
साल 2015 में आई फिल्म पार्च्ड का निर्देशन लीना यादव ने किया था. ये फिल्म 2015 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा चुकी है. फिल्म में गांव में रहने वाली महिलाओं की लाइफ को बताती है जिसमें उनके साथ क्या-क्या होता है ये दिखाया जाएगा. इस फिल्म में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, आदिल हुसैन जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'बीए पास' (2013)
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म बीए पास का निर्देशन अजय बहल ने किया था. इसमें शिल्पा शुक्ला, शादाब कमाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा और गीता अग्रवाल अहम किरदारों में नजर आए. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है और इसे देखने के बाद आप सोचेंगे कि ये फिल्म कैसे मिस कर दी.
'द वेडिंग गेस्ट' (2018)
साल 2018 में आई फिल्म द वेडिंग गेस्ट का निर्देशन माइकल विंटरबॉटम ने किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है जिसमें देव पटेल, राधिका आप्टे, जिम सर्ब और सिधु मनप्रीत अहम रोल में नजर आए. इस फिल्म में आपको एडल्ट सीन के साथ सस्पेंस और एक्शन भी देखने को मिलेगा.
'सेक्रेड गेम्स' (2018-2019)
साल 2018 में 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीजन और साल 2019 में इसका दूसरा सीजन आया. नेटफ्लिक्स की इस जबरदस्त वेब सीरीज है का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घायवान ने मिलकर किया. सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राधिका आप्टे और पकंज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में भर-भरकर एडल्ट सीन फिल्माए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 2024 में आई इन 5 वेब सीरीज और फिल्मों में हैं हद से ज्यादा इंटीमेट सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

