Bhakshak Trailer: शेल्टर होम में लड़कियों के साथ हो रहे घिनौने अपराध का पर्दाफाश करेंगी भूमि पेडनेकर, रिलीज हुआ 'भक्षक' का ट्रेलर
Bhakshak Trailer: 'भक्षक' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक शेल्टर होम की आड़ में वहां रहने वाली लड़कियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. भूमि पेडनेकर इसी राज से पर्दा उठाने के मिशन पर लग जाती हैं.
![Bhakshak Trailer: शेल्टर होम में लड़कियों के साथ हो रहे घिनौने अपराध का पर्दाफाश करेंगी भूमि पेडनेकर, रिलीज हुआ 'भक्षक' का ट्रेलर Bhakshak Trailer release bhumi pednekar starrer film based on harrasing girls in shelter home Bhakshak Trailer: शेल्टर होम में लड़कियों के साथ हो रहे घिनौने अपराध का पर्दाफाश करेंगी भूमि पेडनेकर, रिलीज हुआ 'भक्षक' का ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/81a1380f9f5da753ab45b7aff22d0bcc1706695775624646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhakshak Trailer: भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. सच्ची घटना पर बेस्ड क्राइम ड्रामा फिल्म में भूमि पेडनेकर एक जर्नलिस्ट के रोल में दिखाई देने वाली हैं. एक ऐसी जर्नलिस्ट, जो एक मिशन को पूरा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है.
'भक्षक' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आदित्य श्रीवास्तव जिन्होंने फिल्म में बंसी साहू का किरदार निभाया है, वे एक शेल्टर होम चलाते हैं. लेकिन उस शेल्टर होम की आड़ में वहां रहने वाली लड़कियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. भूमि पेडनेकर जो पेशे से एक खोजी पत्रकार हैं, वे इसी राज से पर्दा उठाने के मिशन पर लग जाती हैं. अपने मिशन के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना होगा और शायद उनकी जान भ
शाहरुख खान ने लॉन्च किया 'भक्षक' का ट्रेलर
पुलकित के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भक्षक' गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है. यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर भी शाहरुख खान ने लॉन्च किया है. इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- 'लचीलेपन की एक कहानी जिसे बताने की जरूरत है. सच्ची घटनाओं से इंस्पायरड फिल्म ''भक्षक'' 9 फरवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.'
9 फरवरी को होगी रिलीज
भूमि पेडनेकर ने भी ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा- 'इंसान या 'भक्षक'? समय आ गया है चुनने का!!' 'भक्षक' में भूमि पेडनेकर के अलावा संजय मिश्रा, साई ताम्हणकर, विभी छिब्बर और सूर्या शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म इसी साल 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: क्रश के साथ डिनर डेट! शॉर्ट ड्रेस पहने Abdu Rozik संग डिनर डेट पर गईं Isha Malviya, हाथ थामे दिए पोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)