Irrfan Khan Tv Shows: 'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)' के साथ कई मूवीज में अपने काम से दर्शकों (Viewers) को मंत्र मुग्ध करने वाले इरफान खान का नाम बहुत ही रेस्पेक्ट के साथ लिया जाता है. इरफान खान (Irrfan Khan) अपनी एक्टिंग का जलवा फिल्मों के साथ टीवी (TV) पर भी दिखा चुके हैं. इरफान खान 'भारत एक खोज (Bharat Ek Khoj)' से लेकर 'जय हनुमान (Jai Hanuman)' तक कई टीवी शोज में काम कर अपने फैंस को एंटरटेन कर चुके हैं.
'भारत एक खोज (Bharat Ek Khoj)'
श्याम बेनेगल के द्वारा डायरेक्ट इस टीवी शो को काफी पसंद किया गया. इस शो में इरफान खान ने 'अब्द अल-कादिर बदायुनी' का रोल निभाया था. इरफान के इस शो को आईएमडीबी ने 8.9 की रेटिंग दी है. व्यूअर्स इस शो का मजा यूट्यूब पर ले सकते हैं.
'कहकशां (Kahkashan )'
साल 1991 में आए इस शो में भी इरफान खान ने अपने काम से धमाल मचा दिया था. यूट्यूब पर मौजूद इस शो में उन्होंने 'मखदूम मोहिउद्दीन' का किरदार निभाया था. इस शो में उर्दू के छह बेहतरीन शायरों के बारे में बहुत ही शानदार ढंग से बताया गया था.
'चाणक्य (Chanakya)'
इस हिस्टोरिकल शो में इरफान खान ने 'सेनापति भद्रशाल' का रोल निभाया था. 47 एपिसोड्स के इस शो ने दर्शकों को सही तरीके से एंटरटेन करने के साथ हिस्ट्री की भी जानकारी दी थी. ये शो यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
'चन्द्रकांता (Chandrakanta)'
इरफान खान इन टीवी शोज के साथ इस शो में भी काम कर चुक हैं. शो में इरफान खान ने बद्रीनाथ और सोमनाथ का रोल किया था. व्यूअर्स इस शो को यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'जय हनुमान (Jai Hanuman)'
इन सबके साथ इरफान खान (Irrfan Khan) के टीवी शोज में ये शो भी बहुत यादगार माना जाता है. यूट्यूब पर मौजूद 'जय हनुमान' में इरफान खान ने 'वाल्मीकि' का रोल कर दर्शकों (Viewers) का दिल अपने नाम कर लिया था.
अक्षरा सिंह के जबरा फैन हैं मिथुन चक्रवर्ती के बेट नमाशी चक्रवर्ती, जमकर की एक्ट्रेस की तारीफ