क्या Samantha Prabhu Ruth के साथ वेब सीरीज करेंगे Varun Dhawan? 'भेड़िया' एक्टर ने दिया ये जवाब
Varun Dhawan OTT Debut: एक्टर वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'भेड़िया' को लेकर छाए हुए हैं. इस बीच वरुण ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के साथ वेब सीरीज की खबरों को लेकर बयान दिया है.
Varun Dhawan-Samantha Ruth Prabhu: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ. बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की भेड़िया (Bhediya) ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. बीते समय से साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ ओटीटी डेब्यू को लेकर भी वरुण धवन के नाम ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस बीच अब 'भेड़िया' एक्टर ने अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर हिंट दिया है.
क्या ओटीटी पर डेब्यू करेंगे वरुण धवन
'भेड़िया' स्टारर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु को लेकर ऐसी खबर पहले भी सामने आ चुकी हैं कि ये दोनों कलाकार रुसो ब्रदर्स की बहुचर्चित इंटरनेशनल जासूसी थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) के हिंदी वर्जन में दिखाई दे सकते हैं. इस सीरीज का निर्माण मशहूर फिल्ममेकर आरके और डीके कर रहे हैं. हालांकि इस मामले पर अभी तक वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इस बीच हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में वरुण धवन से इस वेब सीरीज के जरिए ओटीटी डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया.
जिस पर वरुण ने कहा है कि- 'अभी मैं कुछ शूटिंग करने के लिए बाहर जाने वाले हूं, जिसके बार में आप सब लोग अच्छे से जानते हैं. इसका एलान मैं बहुत जल्द करने वाला हूं, मैं 7 दिसंबर को एक सरप्राइज देने वाला हूं, आप उसका इंतजार करिए. इससे ज्यादा कुछ नहीं, बाकी इस मामले पर हम बाद में बात करते हैं.' वरुण की ओर से दिए गए इस हिंट से ऐसा लगता है कि शायद वह सामंथा के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा दिसंबर में कर सकते हैं.
भेड़िया को मिला अच्छा रिसपॉन्स
ओटीटी डेब्यू से हटकर वरुण धवन (Varun Dhawan) की हॉरर कॉमेडी 'भेड़िया' की तरफ रुख किया जाए तो इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की तरफ से भी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. हालांकि रिलीज के 5 दिन बाद 'भेड़िया' (Bhediya) बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर पाई है. ऐसे में बजट के हिसाब से वरुण की भेड़िया पीछे छोड़ती दिख रही है.
यह भी पढ़ें- Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा