Horror Comedy Movies On OTT: बॉलीवुड फिल्मों के लिए फैंस की दीवानगी काफी देखा जाती है. फिर चाहें वो एक्शन, हॉरर, कॉमेडी, सस्पेंस थ्रिलर, रोमांटिक या फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म क्यों न हो. ऐसे में अगर आप भी हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, हिंदी सिनेमा की टॉप हॉरर कॉमेडी की लिस्ट, जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं.
स्त्री (Stree)
बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' एक शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. इस बीच अगर आप इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो इसका मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
भूत पुलिस (Bhoot Police)
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'भूत पुलिस' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने पर वाकई आपको भी मजा आएगा.
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का नाम इस लिस्ट शामिल न हो तो ऐसा हो नहीं सकता. कार्तिक के करियर की सबसे सफल फिल्म रही 'भूल भुलैया 2' का मजा ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
रुही (Roohi)
बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रुही' काफी शानदार फिल्म है. इस फिल्म कई ऐसे हॉरर सीन्स हैं जो आपको डरा सकते हैं. जबकि वरुण शर्मा की कॉमेडी भी आपको पूरा मजा देगी. फिल्म 'रुही' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फोन भूत (Phone Bhoot)
सुपरस्टार कैटरानी की कैफ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' सिनेमाघरों में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को ऑडियंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
गो गोआ गॉन (Go Goa Gone)
बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास स्टारर 'गो गोआ गॉन' हिंदी सिनेमा की लाजवाब हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस मूवी का आज आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से ले सकते हैं.
गोलमाल अगेन (Golmaal Again)
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गोलमाल अगेन' इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म गोलमाल अगेन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें- जब ऑस्कर विनर Heath Ledger से अपनी तुलना करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे Vivek Oberoi, वायरल हो रहा वीडियो