Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: कार्तिक आर्यन की फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था. फैंस को उनकी हॉरर-कॉमेडी इतनी पसंद आई थी कि इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इतना ही नहीं इसने कमाई के मामले में अजय देवगन की सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ दिया था. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर झंडे गाड़ने के लिए तैयार है. भूल भुलैया 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म किस दिन रिलीज होगी इसे लेकर हिंट दे दी गई है.


भूल भुलैया 3 का क्लाइमैक्स काफी शानदार है. किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था कि ऐसा भी कुछ होने वाला है. फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. सभी की एक्टिंग ने फैंस को इंप्रेस किया है.


इस तारीख को होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कार्तिक आर्यन कैमरे की तरफ भागते नजर आ रहे हैं और पीछे आ जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- TUDUM, कार्तिक आर्यन के पास आपके लिए क्रिसमस सरप्राइज है. कमिंग सून. वीडियो के आखिरी में 27 दिसंबर लिखा आ रहा है. जिसके बाद से फैंस को लग रहा है कि भूल भुलैया 3 नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी.






अनीज बाज्मी के डायरेक्शन में बनी भूल भुलैया 3 को मिक्स रिव्यू मिले थे. ये फिल्म वर्ल्डवाइड अब तक 400 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म को काफी पसंद किया गया है. इंडिया ही नहीं विदेशों में भी कार्तिक आर्यन का जादू चलता है.


भूल भुलैया 3 के साथ सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. जब सिंघम अगेन का ट्रेलर आया था तो फैसं को लगा था कि भूल भुलैया 3 लंबे समय तक इसके सामने टिक नहीं पाएगी. मगर हुआ इसका उल्टा ही. पहले तो कार्तिक कलेक्शन को लेकर टक्कर देते नजर आए और उसके बाद फिल्म को पीछे ही छोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: Yahhve Sharma Exclusive Interview: 'सिर्फ 3 महीने की ये ट्रेनिंग आपकी जिंदगी बदल देगी', 'सेक्शन 108' एक्ट्रेस याहवी शर्मा ने बताई कमाल की बात