Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: कार्तिक आर्यन दिवाली के मौके पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 लेकर आए थे. ये इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों पर अभी तक छाई हुई है. खास बात ये है कि इसके साथ अजय देवगन की सिंघम अगेन भी रिलीज हुई थी. सिंघम अगेन को कार्तिक आर्यन ने पीछे छोड़ दिया है और 250 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर चुकी है. सिनेमाघरों में 1 महीने तक धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं वहीं माधुरी दीक्षित का फिल्म में कैमियो है. सभी ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर दिया है. हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. सिनेमाघरों के बाद लोगों को ये फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार है. ये फिल्म नए साल के मौके पर फैंस को खुशखबरी दे रही है. इससे नया साल शानदार बनने वाला है.
सिंघम अगेन को छोड़ा पीछे
भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में सिघंम अगेन भी आई थी. लोगों को लगा था कि अजय देवगन की फिल्म कार्तिक को पीछे छोड़ देगी मगर ऐसा हुआ नहीं बल्कि कार्तिक ने सभी को शानदार कलेक्शन करके धूल चटा दी. अब ओटीटी पर भी ये सभी को मात देने के लिए आ रही है.