'भूल भुलैया' से लेकर 'भूतनाथ' तक...OTT पर मिलेगी हॉरर कॉमेडी की फुल डोज, गलती से भी न करें मिस
Top Hindi Horror Comedy Movies on OTT: ओटीटी पर बहुत से दर्शक हॉरर कॉमेडी के दीवाने होते हैं. अगर आप भी इस जोनरा की फिल्में पसंद करते हैं तो 'भूल भुलैया' से लेकर 'भूतनाथ' तक इन मूवीज का जरूर मजा लें.
!['भूल भुलैया' से लेकर 'भूतनाथ' तक...OTT पर मिलेगी हॉरर कॉमेडी की फुल डोज, गलती से भी न करें मिस Bhool Bhulaiyaa to Bhoothnath and Others Best Hindi Horror Comedy Movies on OTT Platform 'भूल भुलैया' से लेकर 'भूतनाथ' तक...OTT पर मिलेगी हॉरर कॉमेडी की फुल डोज, गलती से भी न करें मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/45a9e0b81bb6a1c2fc1beb0688912ef61673966308696462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Horror Comedy Movies on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर दर्शक का अपना एक अलग टेस्ट होता है. बहुत से व्यूवर्स (Viewers को क्राइम थ्रिलर्स (Crime Thriller) के दीवाने होते हैं तो बहुत से एक्शन कॉमेडी (Action Comedy) के और उन्हीं में से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें हॉरर कॉमेडी (Horror Comedy) से भी बहुत प्यार होता है. अगर आपको भी हॉरर कॉमेडी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa)' से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'भूतनाथ (Bhoothnath)' तक इन शानदार मूवीज को ओटीटी (OTT) पर देख सकते हैं.
'भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में अक्षय कुमार ने दर्शकों को हसाने में कोई कमी नहीं रखी तो विद्या बालन ने अपने ही अंदाज में व्यूवर्स को डराया. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था.
'गो गोआ गॉन (Go Goa Gone)'
सैफ अली खान, कुणाल खेमू, पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी अभिनीत इस फिल्म की स्टोरी कुछ दोस्तों के इर्द गर्द घूमती हैं इस फिल्म ने भी व्यूवर्स को डराने के साथ हसाने का भी काम करती है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'गोलमाल अगेन (Golmaal Again)'
रोहित शेट्टी ने अपनी इस शानदार फिल्म में दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए कॉमेडी के साथ हॉरर का शानदार तड़का लगाने से भी परहेज नहीं किया. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला. हॉरर कॉमेडी के लवर्स इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'स्त्री (Stree)'
सोनीलिव पर अवेलेबल अमर कौशिक के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म राजकुमार रॉव और श्रद्धा कपूर हसाने के साथ डराने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी.
'भूतनाथ (Bhoothnath)'
हॉरर कॉमेडी के लवर्स के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ये फिल्म बहुत ही शानदार ऑप्शन हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भूत बनकर दर्शकों (viewers) का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का मजा सोनीलिव (SonyLiv) पर लिया जा सकता है.
Manoj Bajpayee के हैं फैन...तो OTT पर एक्टर की इन भौकाली फिल्मों को धोखे से भी ना करें मिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)