(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
45 करोड़ में बनी इस कपूर एक्टर की फिल्म ने सिर्फ कमाए 60 हजार, OTT ने किया रिजेक्ट तो Youtube पर रिलीज, ऐसा है अब रिस्पांस
The Lady Killer: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म द लेडी किलर को बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने बहुत खराब कमाई की थी और अब कुछ समय पहले फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हुई.
The Lady Killer: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म द लेडी किलर को इतना ठंडा रिस्पांस मिला कि इसे अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म करार दे दिया गया है. ये फिल्म 2023 में अजय बहल ने बनाई थी. 45 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ 60 हजार ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर पूरे देश में फिल्म के सिर्फ 293 टिकट ही बिके थे.
OTT ने भी किया रिजेक्ट
Livemint के मुताबिक, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ये हाल देखकर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रिस्पांस देने से मना कर दिया. किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे डिजिटल स्ट्रीमिंग नहीं दी. फिल्म टी-सीरीज बैनर तले बनी थी और शुरू में नेटफिलिक्स पर रिलीज का करार हो गया था. पर ओटीटी पर ये रिलीज नहीं हो सकी.
अब यूट्यूब पर रिलीज हुई है फिल्म
सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से रिजेक्शन के बाद मेकर्स ने इसे सितंबर 2024 में इसे यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला लिया.
फिल्म की हो रही है तारीफ
यूट्यूब पर फिल्म को ठीक ठाक तारीफ मिल रही है. एक महीने में ही 2.5 मिलियन व्यूज बटोर कर फिल्म चर्चा में आ गई है. लोग ना सिर्फ फिल्म को अच्छी बता रहे हैं बल्कि अर्जुन कपूर और भूमि की एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं.
व्यूअर्स का कहना है कि अर्जुन कपूर ने कई फ्लॉप दिए हैं लेकिन इस फिल्म में अच्छा काम किया है, इसकी तारीफ होनी चाहिए. एक दूसरे दर्शक ने लिखा है- फिल्म अच्छी थी. एक ने कहा कि वो अर्जुन कपूर का फैन नहीं है लेकिन उसे फिल्म देखकर अच्छा लगा.
अब सिंघम अगेन में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
अब अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स हैं, उनके बीच अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.