जब Bhuvan Bam को समझा गया था पाकिस्तानी, यूट्यूबर ने किया चैंकाने वाला खुलासा
Bhuvan Bam Viral In Pakistan: फेमस यूट्यूबर भुवन बाम ने एक किस्सा शेयर किया है, जब वो पाकिस्तान में वायरल हो गए थे. वहीं एक उनके एक फैन ने ये समझ लिया था कि वो पाकिस्तानी हैं.
Bhuvam Bam Viral In Pakistan: ‘बीबी की वाइन्स’ फेम इंडियर यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvam Bam) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी एक से बढ़कर एक शानदार वीडियोज और ‘ढ़िंढारो’ और ‘टीटू टॉक्स’ जैसी सीरीज से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है. जिस तरह से अपनी वीडियोज में वो खुद ही अलग-अलग तरह के किरदार निभाते हैं औऱ लोगों का मनोरंजन करते हैं, उनका वो अंदाज़ लोगों को खूब पंसद आता है, साथ ही उनके सभी किरदार लोगों के दिलों में बंसते हैं. यही वजह है कि आज वो काफी पॉपुलर हैं और यूट्यूब पर उनके 25.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
जब पाकिस्तान में वायरल हो गए थे भुवन बाम
भुवन बाम की ये पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी है. हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल्स से बातचीत में एक किस्से का खुलासा किया है जब वो पाकिस्तान में वायरल हो गए थे.
भुवन बाम ने बताया कि पहले उन्हें यूट्यूब के बारे में पता नहीं था और वो अपनी वीडियोज फेसबुक पर डाला करते थे. एक बार जब वो अपनी वीडियो को पोस्ट करके रात में सोए तो उस समय उसपर सिर्फ 10-15 लाइक थे, लेकिन जब वो सुबह उठे तो उनकी उस वीडियो पर 15 हजार लाइक आ गए थे और कमेंट सेक्शन में करांची और पाकिस्तान से कमेंट भरे पड़े थे. जब उन्होंने इस बारे में पता किया तो उन्हें मालूम पड़ा की उनका वीडियो करांची के एक यूनिवर्सिटी में वायरल हो गया है.
एक शख्स ने समझ लिया था पाकिस्तानी
इस वीडियो के बाद भुवन बाम काफी पॉपुलर हो गए थे. वहीं उन्होंने आगे बताया कि जब एक दिन वो अपने घर से बाहर कुछ सामान लेने गए तो वहां उन्हें एक शख्स मिला, जिसने उनको पहचान लिया और उनकी वीडियो की तारीफ करने लगा. साथ ही उस शख्स ने उनसे ये भी पूछा कि आप पाकिस्तान के हो? जिसके बाद भुवन ने उस आदमी को समझाया कि वो यहीं के हैं, अगर पाकिस्तान के होते तो सामान लेने यहां क्यों आते.
इस बातचीत में भुवन बाम ने आगे बताया कि इस घटना के बाद उन्हें लगा कि लोग ऐसा सोचते हैं कि वो पाकिस्तान से हैं. जिसके बाद इस चीज को बदलने के लिए उन्होंने अपनी वीडियोज में दिल्ली से जुड़ी चीजों का जिक्र करना शुरू किया.
यह भी पढ़ें-
Sonu Sood ने की Graduate Chaiwali की मदद, बोले- अब कोई नहीं हटाएगा दुकान