Bhuvan Bam Net Worth: भारत में कई सारे ऐसे इंफ्लुएंसर हैं जो अपने कंटेन्ट और व्यूअरशिप से काफी अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा कमाई के मामले में किस इंफ्लुएंसर का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है. यूट्यूब पर भुवन बाम की कॉमेडी से तो हर कोई वाकिफ है. भुवन बाम का रियल नाम 'भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम' है. वह कॉमेडियन होने के साथ-साथ राइटर, सिंगर, सॉन्ग राइटर भी हैं.
भारत में सबसे ज्यादा है इस इंफ्लुएंसर की कमाई
यूट्यूब पर वीडियो डालने से पहले वह गाने गाकर पैसे कमाते थे. इसके बाद भुवन बाम ने यूट्यूब पर 'बीबी की वाइंस' शुरू की और देखते ही देखते उनके वीडियोज दुनियाभर में वायरल हो गए. आज के समय में भुवन बाम भारत में सबसे अमीर इंफ्लुएंसर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने यूट्यूब चैनल की वजह से भुवन बाम की नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये है.
भुवन बाम कॉमेडी एक्टर के अलावा लेखक, सिंगर और यूट्यूबर हैं, जो 'बीबी की वाइंस' से फेमस हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम की कुल संपत्ति 15 मिलियन यानी करीब 122 करोड़ रुपये है. भुवन की डिजिटल सीरीज 'टीटू टॉक्स' और 'ढिंढोरा' भी काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अलावा वह 'तेरी मेरी कहानी', 'संग हूं तेरे', 'सफर' और 'अजनबी' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
दिल्ली में भुवन बाम ने खरीदा करोड़ों का बंगला
साल 2023 में भुवन बाम के दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये का बंगला खरीदने की खबर आई थी. वहीं इसके बाद एक इंटरव्यू में भुवन बाम ने बंगले की कीमत के बारे में बात की और कहा, 'अरे नहीं, गलत है. हां, मुझे एक घर मिल गया है, मुझे नहीं पता कि ये खबर कैसे बाहर आई. मुझे नहीं पता था मैं बहुत डरा हुआ था क्योंकि मैंने अपने परिवार के लोगों को भी नहीं बताया था. खबर निकलने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया.'
उन्होंने आगे कहा, 'घर एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा से चाहता था, अपने दम पर एक घर बनाना. ये एक ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.' बता दें कि भुवन यूट्यूब वीडियोज और ऐड्स के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में खुद भुवन बाम ने खुलासा किया था कि वह यूट्यूब के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें: मनीषा रानी जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री? विवेक अग्निहोत्री के संग नजर आईं एक्ट्रेस