Bhuvan Bam: युवाओं की पंसद का कंटेंट देकर भुवन बाम (Bhuvan Bam)भारत के सबसे बड़े यूट्बर में से एक बन गए हैं. यूट्यूब पर खुद से स्क्रिप्ट मटेरियल बनाने से लेकर एक पूरी चैन बनाने और सभी कैरेक्टर को खुद से निभाने तक, भुवन ने एक लंबा सफर तय किया है. वो अपकमिंग स्ट्रीमिंग वेब सीरीज (web series) 'ताजा खबर' (Taza Khabar)में नजर आएंगे, जिसमें भुवन एक सफाई कर्मचारी की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं और उनका नाम वसंत गावड़े रहता है, जिसमें सच्ची जानकारी देने वाले का उपहार मिलता है और ऐसा होने से पहले ही सही ढंग से समाचार को तोड़ देता है.


आखिर किस-किस बारे में बात किए भुवन
यूट्यूब सुपरस्टार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म से बदलती जीवन शैली और अपकमिंग 5जी नेट स्पीड से लेकर, इंस्टाग्राम रील्स (instagram reel)तक सफर के बारे में  बात करते हुए उन्होंने कई बात शेयर कीं. इसके साथ ही यूट्यूब में शॉर्ट फॉर्म और लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट के बीच हुई दिक्कत के बारे में भी बात करते हुए अपना एक्सपीरीयंस और युवाओं की जरूरतों में अपनी राय शेयर की.


भुवन ने पहले ही इन बातों का अंदाजा लगा लिया था
यूट्यूब सुपरस्टार भुवन ने कहा, "एक क्रिएटर के रूप में यूट्यूब इकोसिस्टम में होने के दो साल के अंदर ही मुझे एक बात समझ में आई गई थी कि यूट्यूब वो सड़क है जिसका कोई अंत नहीं है, मैंने अंदाजा लगाया कि इस्टंग्राम भी एक दिन बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म हो जाएगा और इसके साथ ही दूसरे प्लेटफॉर्म भी सामने आएंगे और ये विकास दिन पर दिन होते रहेगा ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है, चाहें 5जी 6जी 8जी 100जी आ जाए मटेरियल से जुड़ा दिक्कत विकसित होता रहेगा." 


ये भी पढ़े:Watch: Malavika Mohanan ने उड़ाया था एक्टिंग का मजाक, अब Nayanthara ने एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब