Taaza Khabar Twitter review: एक्टर और यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) की वेब सीरीज ताजा खबर (Taaza Khabar) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज को देखने के बाद नेटिजेंस खुशी से झूम उठे हैं और भुवन बाम की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. ये एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है. 6 एपिसोड की इस सीरीज में वसंत गावड़े की कहानी को दिखाया गया है, जो स्लम एरिया के एक मामूली लड़के से खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है.
कहानी से लेकर एक्टर्स की परफॉर्मेंस पर फिदा हुए यूजर्स
नेटिजेंस को वेब सीरीज ताजा खबर की कहानी, विजुअल ट्रीटमेंट, ब्रैकग्राउंड म्यूजिक और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. भुवन बाम के फैंस के अलावा दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स भी वसंत गावड़े के रंक से राजा बनने की कहानी से खासा प्रभावित हुए हैं.
यूजर्स ने भुवन बाम की तारीफ में पढ़े कसीदे
एक यूजर ने लिखा,'अभी ताजा खबर खत्म किया और ये पूरी तरह देखने लायक है. सभी कैरेक्टर्स शानदार है. भुवन भाई और टीम को सलाम'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'तीसरा एपिसोड देख रहा हूं और खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाया. सुपर्ब. आज मैं इस अमेजिंग वेब सीरीज को पूरा देखने वाला हूं'. एक और यूजर ने लिखा, 'अभी ताजा खबर खत्म किया, भुवन बाम ने शानदार परफॉर्म किया है. अब सीजन 2 का इंतजार रहेगा'. वहीं, एक अन्य ने ट्वीट किया. 'तीन एपिसोड देख लिए. क्या शानदार कहानी और स्क्रीनप्ले है. भुवन बाम आप अगले सुपस्टार हैं'.
भुवन बाम ने सुनाया मजेदार किस्सा
कुछ दिनों पहले डीएनए के साथ इंटरव्यू के दौरान भुवन बाम ने शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. एक्टर ने बताया, 'हाल ही में मैं शूट पर था और एक लड़का मुझसे मिलने के लिए आया. इसके बाद मैं गिल्ट ट्रिप पर चला गया. मुझे याद नहीं आ रहा है कि ये लड़का कौन है. मैं गिल्ट में था. मैं चेहरे नहीं भूलता हूं. मैं नाम भूल सकता हूं, लेकिन चेहरे हमेशा याद रखता हूं. वह लड़का मुझसे लाइफ के बारे बात करने लगा और मैं सुन रहा था. कुछ देर बाद मैंने अपने दोस्त से पूछा कि ये लड़का कौन था? वह भी उसे नहीं जानता था, तो हमें पता ही नहीं चला कि वह लड़का आखिर कौन था.'
बता दें कि भुवन बाम की वेब सीरीज ताजा खबर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है. इसमें भुवन बाम के अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवन भोजनी , शिल्पा शुक्ला और नित्या माथुर जैसे सितारों ने काम किया है.