Salman Khan Death Threat From Goldy Brar: बिग बॉस ओटीटी 2 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है  इन दिनों ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है.  वहीं हाल ही में वीकेंड के वॉर में सलमान खान एल्विश यादव पर भड़कते दिखाई दिए. जहां इसे लेकर एक तरफ सोशल मीडिया पर सलमान खान को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भी एल्विश को सपोर्ट करते हुए सलमान को धमकी दे डाली है.


दरअसल सलमान खान ने वीकेंड के वॉर में एल्विश को फटकार लगाई थी. जिसकी वजह एल्विश का बेबिका धुर्वे और जिया शंकर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना था. इस सिलसिले में सलमान ने एल्विश की उनकी मां से वीडियो कॉल पर बात भी कराई.






एलविश के सपोर्ट में दी सलमान खान को धमकी?
एलविश के साथ सलमान खान के ऐसे रवैये पर फैंस को काफी बुरा लगा और फैंस एक्टर को ट्रोल करने लगे. वहीं अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ट्वीट वायरल हो रहा हैं जिसमें गैंगस्टर एलविश के सपोर्ट में सलमान खान को धमकाता दिख रहा है. ट्वीट में लिखा है- 'ये जो बिग बॉस में एल्विश यादव के साथ बुरा बर्ताव हुआ है इसका बदला लेने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. एल्विश भाई तुम सिस्टम पे सिस्टम करते रहो. सिस्टमम हैंग रखिए भाई सलमान की, उसे तो मैं ही मारूंगा.' हालांकि इस ट्वीट में कितनी सच्चाई हम इसकी पुष्टि नहीं करते.


पुलिस ने बढ़ाई 'भाईजान' की सिक्योरिटी
बता दें कि गोल्डी बराड़ के इस ट्वीट की सच्चाई अभी सामने नहीं आई है लेकिन हालात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली आशिका भाटिया शो से बाहर हो गई है. एक्ट्रेस ने बिग बॉस ओटीटी 2 में बेहद कम समय गुजारा लेकिन इस दौरान मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी. बिग बॉस के घर से उन्हें जाता देख शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल दिखाई दिए. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 2: 'जब मेरे पास कुछ नहीं था तब पूजा ने हमारा घर चलाया', स्ट्रगल के दिनों को याद कर महेश भट्ट ने किए ये खुलासे