Big Boss OTT 2 Views & Votes: बिग बॉस ओटीटी 2 अब खत्म हो चुका है लेकिन लोगों के सिर पर इसका खुमार अब भी जारी है. 14 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले खत्म का आयोजन हुआ और एलविश यादव शो के विनर बने. शो जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट हो रहा था और अब जियो सिनेमा ने रिवील बिग बॉस ओटीटी 2 के टोटल दर्शकों और विनर को मिलने वाले वोट्स रिवील किया है.


शो के ग्रैंड फिनाले के बारे में बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 2 को कुल 23 लाख दर्शकों ने ग्रैंड फिनाले का पूरा लाइव टेलीकास्ट देखा. वहीं लाइव शो के दौरान सलमान खान ने 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स ओपन की थी ताकि लोग अभिषेक मल्हान और एलविश के लिए वोट कर सकें.






8 हफ्ते में 245 करोड़ लोगों ने देखा
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में लाइव वोटिंग के दौरान 25 करोड़ लोगों ने वोट किए. जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट युट्यूबर एलविश यादव को मिले और वे बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने. जियो सिनेमा के मुताबिक 8 हफ्ते के इस रियलिटी शो को 245 करोड़ लोगों ने देखा और 540 करोड़ लोगों ने वोट किए.


आईपीएल के बाद बनाया यह रिकॉर्ड
जियो सिनेमा की बिग बॉस ओटीटी 2 आईपीएल के बाद भारत में लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला दूसरा ऐसा शो रहा जिसे इतने ज्यादा लोगों ने देखा. बताया गया है कि सिर्फ ग्रैंड फिनाले के लिए ही 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लॉग इन किया.


ये थे 5 फाइनलिस्ट
जियो सिनेमा ने एक बयान में यह भी कहा है कि शो को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश ने दर्शकों ने देखा. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में 5 फाइनलिस्ट पहुंचे थे जिनमें पूजा भट्ट, मनीषा रानी, एलविश यादव, अभिषेक मल्हान और बेबिका धुर्वे शामिल थे.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ओटीटी के इन चहेते कंटेस्टेंट ने बिग बॉस 17 में जाने से किया मना, जानें ऑफर ठुकराने की वजह