Big Boss OTT 2: 'वीकेंड का वार' में अभिषेक मल्हान पर बरसे सलमान खान, कॉन्फिडेंस पर कसा तंज, रो पड़ी पूजा भट्ट
Big Boss OTT 2: पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान के बीच हुई तकरार को लेकर सलमान खान ने अभिषेक को खरी-खरी सुना दी है. सलमान खान के इस रवैये से अभिषेक के फैंस काफी नाराज हुए हैं और नाराजगी जाहिर भी की है.
![Big Boss OTT 2: 'वीकेंड का वार' में अभिषेक मल्हान पर बरसे सलमान खान, कॉन्फिडेंस पर कसा तंज, रो पड़ी पूजा भट्ट Big Boss OTT 2 Salman Khan schools Abhishek Malhan Pooja Bhatt got emotional cried Big Boss OTT 2: 'वीकेंड का वार' में अभिषेक मल्हान पर बरसे सलमान खान, कॉन्फिडेंस पर कसा तंज, रो पड़ी पूजा भट्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/1017e401414999a59ecd4215f75742f21691289452354646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Schools Abhishek Malhan: बिग बॉस ओटीटी 2 अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे वैसे घर का माहौल गर्माता जा रहा है. अभिषेक मल्हान शो में आगे बढ़ गए हैं और पूजा भट्ट को टक्कर देकर आखिरी सप्ताह तक पहुंच गए हैं. वहीं वीकेंड का वार में सलमान ने अभिषेक को खरी-खरी सुना दी है.
पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान के बीच हुई तकरार को लेकर सलमान खान का रिएक्शन सामने आया. वीकेंड का वार एपिसोड सलमान ने बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले फाइनलिस्ट अभिषेक के कॉन्फिडेंस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिग बॉस ओटीटी इसीलिए हिट चल रहा है क्योंकि इसे अभिषेक के फॉलोवर्स देख रहे हैं. सलमान ने कहा कि अगर आप नहीं होते तो हमारा क्या होता, हम तो आपके शुक्रगुजार हैं कि आप इस शो में आए हैं.
View this post on Instagram
वीकेंड के वार में इमोशनल हुईं पूजा भट्ट
सलमान खान ने पूजा के साथ अभिषेक के बर्ताव पर भी उनपर हमला बोला. अभिषेक मल्हान से उनके पिता की उम्र पूछी जिसपर उन्होंने 62 साल की उम्र बताई. इसे लेकर सलमान ने कहा कि वह अपने पिता से सिर्फ तीन साल छोटे हैं और अभिषेक भी बूढ़ा हो जाएगा. वहीं पूजा भट्ट भी सलमान खान से अभिषेक के बर्ताव से इमोशनल नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं इन सबसे उदास हूं...मुझे नहीं लगता हम अपनी उम्र में ऐसे थे...अभी भी लगता है कि कुछ अचीव नहीं किया.'
View this post on Instagram
सलमान से फिर नाराज हुए फैंस
सलमान खान के इस रवैये से अभिषेक के फैंस काफी नाराज हुए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ये नाराजगी जाहिर भी की है. एक फैन ने लिखा- 'बिग बॉस ओटीटी सीजन2 को शर्म आनी चाहिए, किसी को इतना भी डिमोटिवेट नहीं करना था, शर्म आनी चाहिए, अभिषेक मल्हान के लिए बहुत बुरा लग रहा है, अभिषेक मल्हान मजबूत बनो और ऐसे कंटेस्टेंट (पूजा भट्ट) लाते ही क्यों हो जिसके सामने आपका मुंह नहीं खुल सकता.' एक दूसरे शख्स ने ट्वीट किया, 'एक बात मैं साफ कर सकता हूं कि हर कोई 40 के बाद संत बन जाता है, लेकिन वे यह नहीं बताते हैं कि वे 20 के दशक में क्या कर रहे थे और फ्यूचर जेनेरेशन को उनके प्रेजेंट के हिसाब से जज करते हैं.'
ये भी पढ़ें: Ileana D'cruz ने दिया बेटे को जन्म, बच्चे की फोटो पोस्ट कर शेयर की खुशखबरी, रिवील किया यूनिक नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)