BB OTT 2: घर से भागी, लॉकअप में रही, बैकग्राउंड डांसर का किया काम, बिग बॉस के घर में Manisha Rani का छलका दर्द
Manisha Rani:बिग बॉस ओटीटी 2 में सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी खूब लाइमलाइट बटोर रही है. वहीं मनीषा ने लेटेस्ट एपिसोड में अपने स्ट्रगल पर बड़ा खुलासा किया है.
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन भी अब फुल ऑन एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. शो में कंटेस्टेंट जहां एक दूसरे से पंगे ले रहे हैं तो वहीं कईं अपनी लाइफ से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे भी कर रहे हैं. वहीं इन सबके बीच मनीषा रानी बिग बॉस के घर में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. मनीषा अपने चुलबुले अंदाज से घर में ही बनीं बल्कि बहुत कम समय में ऑडियंस की भी चहेती बन गई है. लेटेस्ट एपिसोड में मनीषा अपनी जिंदगी के मुश्किलों दिनों को लेकर बात करती हैं और बताती हैं कि वे घर छोड़कर भाग गई थीं.
घर छोड़कर कोलकाता भाग गई थीं मनीषा
बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में मनीषा अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करती नजर आईं. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह अपने घर पर एक लेटर छोड़कर कोलकाता के लिए भाग गई थीं. अपने को-कंटेस्टेंट से बात करते हुए मनीषा ने शेयर किया कि उसने कोलकाता में सर्वाइव करने के लिए वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था.
कोलकाता में मनीषा ने वेट्रेस का किया काम
मनीषा बताती हैं, "जब मैं घर से भागी तो मैं कोलकाता चली गई. मैं डांस सीखना चाहती थी और मेरे पिता मुझे इजाजत नहीं दे रहे थे, इसलिए मैंने अपने पिता को एक लेटर लिखा और मैं अपने एक दोस्त के साथ भाग गई. मैंने अपने डैड को लिखा था, "माफ किजियेगा हमको”. मैं बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गई. मैं इतना बेखौफ थी कि गिरफ्तार होने से भी नहीं डरी. 2 घंटे हवालात में बैठा रही थी. यहां तक कि हमने कोलकाता में 5 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं खरीदा था. मैं एक ऐसे घर में रही जो इतनी बुरी हालत में था, मुझे नहीं लगता कि आज मेरे परिवार का कोई भी सदस्य रह पाएगा. घर की हालत बहुत खराब थी और उसमें मच्छर भी थे."
बैक ग्राउंड डांसर के तौर पर भी मनीषा ने किया काम
सोशल मीडिया सेंसेशन ने आगे खुलासा किया कि वह किसी भी कीमत पर घर नहीं लौटना चाहती थी इसलिए उसने वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. मनीषा ने बताया, "मैं घर वापस नहीं जाना चाहती थी. मैं कोलकाता में रहना चाहती थी और किसी भी कीमत पर जीवित रहना चाहती थी." वो समय था जब मैं शादियों में बैकग्राउंड डांसर और वेट्रेस के रूप में काम करती थी. मैं व्हाइट शर्ट और काली पैंट पहनती थी और 8 घंटे खड़ी रहती थी. हम अपने सामने फैंसी खाना देखते थे लेकिन खाने की परमिशन नहीं थी. मैं खड़ी रहती थी 8 घंटे तक वेट्रेस के रूप में और टेस्टी खाने को घूरते रहते थे. हम बारी-बारी से बैठते थे और जल्दी से कुछ फूड आइटम्स को टेस्ट करते थे. मैं कोलकाता को कभी नहीं भूलूंगी क्योंकि मेरी जर्नी वहीं से शुरू हुई थी."
यह भी पढ़ें:Reema Lagoo Birth Anniversary: एक्टिंग के लिए रीमा लागू ने छोड़ दी थी पढ़ाई, जूही और सलमान कहते थे 'मां'