BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में अब कंटेट्सेंट फुल ऑन जलवे दिखा रहे हैं. शो में मनीषा रानी अपने ह्यूमर से हर किसी का ध्यान खींच रही हैं और वे बाकी दूसरे कंटेस्टेंट के मुकाबले बहुत कम समय में सबकी चहेती बन गई हैं.  इस बिहारी लड़की ने अपनी हरकतों से ऑडियंस का दिल जीत लिया है,


मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी हरकतों से  हर किसी को इम्प्रेस भी कर रही हैं खासकर अपने  नाम ‘वन पीस’ से.  वैसे अब तक सिर्फ एक ही वन पीस फेसम है और वो है उर्फी जावेद. वहीं मनीषा से जब इस बारे में पूछा गया कि उनका ये नाम कैसे पड़ा तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया


मनीषा बोलीं मैं उर्फी जैसी नहीं हूं
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक मनीषा ने कहा, "नहीं, नहीं, मैं उसके जैसी नहीं हूं वह तो केवल अपने कपड़े पहनने के लिए जानी जाती है, और मैं अपने कपड़ों से बढ़कर हूं. लोग मुझे एक एंटरटेनर के तौर पर जानते हैं. मुझे विश्वास है कि घर में मेरे जैसा कोई नहीं है, और लोग मुझे पसंद करेंगे जो मैं हूं." मनीषा ने जो कहा है, उस पर यकीनन वे खरा उतर रही है.  बहुत चालाकी से मनीषा ने उर्फी जावेद पर तंज भी कस दिया जो बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का हिस्सा था और बहुत जल्द बाहर भी हो गई थीं.


 






को-कंटेस्टेंट जैद से खूब फ्लर्ट कर रही हैं मनीषा
फिलहाल मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में साथी कंटेस्टेंट जैद हदीद के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. मनीषा शो में जैद के साथ खूब फ्लर्ट कर रही हैं. यहां तक कि उन्होंने लेबनान मॉडल के गालों पर एक किस भी किया था. वैसे घर में सर्वाइव करने के लिए लव एंगल बनाना बहुत पुराना गेम प्लान है और मनीषा शायद इसी ट्रैक को फॉलो कर रही हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कब तक अपनी हरकतों से शो में आगे तक जा पाती हैं.


यह भी पढ़ें: क्या हर सीन के पहले क्यों वोडका का शॉट लगाते हैं Manoj Bajpayee? रुमर्स पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी बताया क्या है सच