Bigg Boss OTT 2: घर में पड़ा पैसों का अकाल, भूख मिटाने के लिए होगी मारा-मारी! हो गई पलक पुरसवानी और पूजा भट्ट की बहस
Pooja Bhatt Blalst On Palak in BB OTT 2: बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स का कठिन सफर शुरू हो चुका है, ऐसे में कम करेंसी के चलते घर में राशन के लाले पड़ गए हैं. राशन में प्रोडक्ट सेलेक्शन पर घमासान.
![Bigg Boss OTT 2: घर में पड़ा पैसों का अकाल, भूख मिटाने के लिए होगी मारा-मारी! हो गई पलक पुरसवानी और पूजा भट्ट की बहस Bigg Boss OTT 2 Contestants Surviving With Short Of Currency Here is How Pooja Bhatt Blast On Palak Purswani Bigg Boss OTT 2: घर में पड़ा पैसों का अकाल, भूख मिटाने के लिए होगी मारा-मारी! हो गई पलक पुरसवानी और पूजा भट्ट की बहस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/e999f98780635f4258d41983278255c61687274523130711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Contestants Suffring From Short Of Currency In Bigg Boss House: बिग बॉस के घर में अब माहौल बदलने जा रहा है, ऐसे में नए एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के लिए नया चैलेंज पैदा करेंगे जिसमें कंटेस्टेंट्स को सर्वाइव करना होगा.
कंटेस्टेंट्स की सारी करेंसी को मिलाकर एक बना दिया गया है. ऐसे में अब बारी आती है राशन की. घर में वैसे ही बजट टाइट है, करेंसी की कमी है. तो कैसे आएगा सबका मनपसंदीदा राशन? यह आज का सबसे बड़ा सवाल होने वाला है. अब इस दौरान घर के अंदर इस बात में बहसबाजी होने लगेगी कि किसका फेवरेट फूड औऱ प्रोडक्ट राशन के अंदर आएगा. घर के सभी सदस्य एक दूसरे को ओवरलैप करते हुए बोलेंगे कि फलाना प्रोडक्ट उनके लिए बहुत जरूरी है वो तो आना ही चाहिए. तो कोई शख्स इस दौरान उस प्रोडक्ट को अननेसेसरी बताएगा.
घर में दिखा पूजा भट्ट का दबदबा?
असली भिडंत तो तब होगी जब शो में पूजा भट्ट और पलक के बीच कहा सुनी हो जाएगा. अब नॉनवेज के लिए ज्यादातर लोग मना करते दिखेंगे. लेकिन साइरस बोलेंगे कि उनके लिए ये नीड है, इसके बगैर वे मर जाएंगे. तो वहीं वही पलक की डिमांड होगी कि वे कॉफी मांगेंगी. अब नॉनवेज या कॉफी दोनों में से एक ही आ सकता है. ऐसे में पूजा अपनी आवाज देज करते हुए कहेंगी कि नॉनवेज में न्यूट्रिशन है, कॉफी में नहीं. इस पर पलक कहेंगी कि कॉफी उनके लिए जरूरी है. अब इस दौरान दोनों की बहस होती दिखेगी. बता दें, अब घर का बजट टाइट हो गया है, शो में बिग बॉस ने सबकी करेंसी को एक साथ मिलवा दिया है, जिससे कि अब किसी के पास कोई करेंसी नहीं है. सबकी एक ही करेंसी बैंक है
ये भी पढ़ें : Uorfi Javed ने ब्राउन पर्स से बनाई शानदार मिनी स्कर्ट ड्रेस और टॉप, फिर जेब से निकाला 500 का नोट! देखते रह गए फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)