Bigg Boss OTT 2 Written Update Day 2: पुनीत सुपरस्टार से दुखी हो गए थे घरवाले! बिग बॉस ने किया घर से बेघर, पलक पुरसवानी की हुई एंट्री
Bigg Boss OTT 2 Day 2 Updates:सलमान खान के शो पर यू-ट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने सबको परेशान करके रखा हुआ था. वे बार बार घर से बाहर जाने की बात कर रहे थे, घरवाले भी उन्हें मजाकिया अंदाज में कह रहे थे जाओ
![Bigg Boss OTT 2 Written Update Day 2: पुनीत सुपरस्टार से दुखी हो गए थे घरवाले! बिग बॉस ने किया घर से बेघर, पलक पुरसवानी की हुई एंट्री Bigg Boss OTT 2 Day 2 Jio Cinema Live Streaming Puneet Superstar Creates Trouble For Everyone In The House From Pooja Bhatt To Cyrus Broacha Bigg Boss OTT 2 Written Update Day 2: पुनीत सुपरस्टार से दुखी हो गए थे घरवाले! बिग बॉस ने किया घर से बेघर, पलक पुरसवानी की हुई एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/5cbba9a22146d35781246ac21c15c6411687101178466711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 2 Day 2 : बिग बॉस सीजन 2 में दूसरे दिन काफी उथल-पुथल वाला माहौल रहा. पलक पुरसवानी और आकांक्षा पुरी इंतजार में थे कि बिग बॉस का उनको लेकर क्या डिसीजन रहेगा. ऐसे में पलक और आकांक्षा दोनों को ही अंत में घर के अंदर एंट्री मिली. लेकिन पलक पुरसवानी के लिए अभी सफर मुश्किल था. पलक को बिग बॉस ने एक टास्क दिया. इससे पहले यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को इतना परेशान किया कि बिग बॉस को उन्हें मजबूरन बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा.
पलक पुरसवानी को मिला टास्क
पलक को बिग बॉस ने टास्क दिया कि वे 30 हजार करेंसी दें और घर के अंदर रह लें. लेकिन पलक को तो बिना करेंसी के घर के अंदर भेजा गया था. ऐसे में उन्हें अपने बाकी साथी कंटेस्टेंट्स से करेंसी मांगनी थी और जमा करनी थीं. इस पर घरवालों के बीच काफी डिसकशन भी हुआ. लेकिन बिग बॉस ने इस बीच सभी कंटेस्टेंट्स को टोका और कहा कि पैसों के मामले में ऐसे खुल्लम खुल्ला बात नहीं होती. इसके बाद पलक ने एक एक कर के अपने को-कंटेस्टेंट्स से मदद मांगी. इस दौरान अभिषेक ने सबसे पहले उनकी मदद करने के लिए बोला, लेकिन जिया की वजह से उन्होंने कहा कि वे अंत में पैसे देंगे जितनी रकम पूरी करने की जरूरत पड़ेगी, वे उतना देंगे.
बता दें, पलक इस दौरान सभी के आगे हाथ फैलाती नजर आईं, तो वहीं कई लोगों ने उनकी खुलकर मदद की. जैसे सायरस ने उन्हें 10 हजार करेंसी दी. वहीं पूजा और बाकी लोगों ने 2-2 हजार रुपए दिए. बाद में पलक के एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव ने उनकी काफी मदद की जिसके बाद बिना अभिषेक और जिया के करेंसी के वे 30 हजार करेंसी जुटाने में सफल रहीं.
जिसने की मदद उसी पर भड़क गईं पलक
अविनाश ने ऐन टाइम पर आकर पलक पुरसवानी की मदद की. उन्हें जितनी करेंसी की कमी पड़ रही थी, उतने की भरपाई उन्होंने ही की. इसके कुछ देर बाद बिग बॉस के पास करेंसी जमा कराने के बाद पलक रिलीफ नजर आईं. शो में आगे दिखाया गया कि पलक और अविनाश करेंसी वाले टास्क के दौरान हुए घटना की बात कर रहे थे, जिसमें दोनों के बीच मतभेद हो गए. ऐसे में अविनाश पुरसवानी के एटीट्यूड को देख कर हैरान रह गए, इस बारे में वे बाकी कंटेस्टेंट्स से भी डिसकस करते दिखे. वे बोले- मुझे दो दो साल पहले वाली सिचुएशन याद आ गई. बता दें, अविनाश और पलक दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट को पहचान नहीं पाए 'फुकरा इंसान', घर के अंदर आते ही साइरस के साथ भी किया भद्दा मजाक!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)