BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस बिग बॉस के सीजन 2 को इस बार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में फैंस इस शो के प्रीमियर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. वहीं खबरे हैं कि बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 में एक एक्स कपल भी नजर आ सकता है.


बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2’  की कास्टिंग हो चुकी है और कंटेस्टेंट्स 15 जून तक शो के सेट पर एंट्री कर जाएंगे. ये शो 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. वहीं ‘बीबी ओटीटी 2’ के बाद  ‘बिग बॉस 17’ दिवाली के दौरान कलर्स टीवी पर शुरू होगा.


एक्स-लवबर्ड्स अविनाश- पलक बीबी ओटीटी 2 पर आएंगे नजर
एक्स कपल अविनाश सचदेव और एक्ट्रेस पलक पुरसवानी बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले कंफर्म नाम हैं. ये दोनों रियलिटी शो में एक साथ दिखाई देंगे. दिलचस्प बात है कि बिग बॉस के इतिहास में डेलनाज ईरानी और राजीव पॉल के बाद एक और एक्स कपल पब्लिकली ब्रेकअप के बाद रियलिटी शो में नजर आने वाला है.


अविनाश सचदेव को ‘छोटी बहू’ से मिली पॉपुलैरिटी
अविनाश सचदेव ने टीवी शो ‘छोटी बहू’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उस समय वे रुबीना दिलैक को डेट कर रहे थे. रुबीना के साथ अलग होने के बाद, अविनाश ने अपने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ की को एक्ट्रेस शालमली देसाई से 2015 में अपने होमटाउन गुजरात में शादी कर ली थी. हालांकि 2017 में दोनों का तलाक हो गया.


पलक परसवानी और अविनाश ‘नच बलिए 7’ में आए थे नजर
वहीं पलक परसवानी नागपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘स्प्लिट्सविला 7’ से की थी और बाद में उन्होंने ‘बड़ी देवरानी’, ‘​​मेरी हानिकारक बीवी’ जैसे टीवी शो किए. हालांकि, उन्हें ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ से फेम मिला. हाल के दिनों में, उन्हें कुछ शॉर्ट फिल्मों में देखा गया था. वहीं अविनाश गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं और आखिरी बार 2019 में टीवी शो ‘अर्धांगिनी’ में नजर आए थे.पलक और अविनाश आखिरी बार ‘नच बलिए 7’ में साथ नजर आए थे और अब ब्रेकअप के बाद ये ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आएंगे.


शीजान खान की बहन फलक भी बीबी ओटीटी 2 की हैं कंफर्म कंटेस्टेंट
एक और एक्ट्रेस जिसके बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आना कंफर्म हो गया है वह फलक नाज़ हैं. फलक तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान की बहन हैं. फलक ने कई टीवी शो किए हैं. इनमें ‘ससुराल सिमर का’, ‘देवों के देव... महादेव’, ‘महाकाली - अंत ही आरंभ है’ और ‘विष या अमृत: सितारा’ जैसे शो शामिल हैं. फलक पिछले 10 सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव है.


ये भी पढ़ें: -'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' की पत्नी सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं घर, Saurabh Raj Jain ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसी है वाइफ की हालत