Falaq Naaz Talk About Tunisha Sharma Death: फलक नाज बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंच चुकी हैं. फलक नाज अपनी एंट्री के दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सलमान खान के सामने वे थोड़ी नर्वस दिखीं. लेकिन जब परिवार उन्हें स्टेज पर घर के अंदर भेजने के लिए आया तो उनके चेहरे पर काफी रिलीफ देखने को मिला. घर में अपनी एंट्री से पहले फलक नाज ने सलमान खान संग कुछ बातें भी करीं जिसमें उन्होंने तुनिषा शर्मा और अपने भाई शीजान खान को लेकर भी बात की.


फलक नाज का छलका दर्द, बोलीं-इस घटना के बाद बदल गई थी उनकी पहचान


फलक नाज ने बताया कि वह एक एक्ट्रेस हैं. कई टीवी सीरियल्स कर चुकी हैं. लेकिन 24 दिसंबर के बाद से उनकी पहचान बदल गई थी. वे सिर्फ शीजान की बहन के तौर पर जानी जाने लगीं. उन्होंने कहा कि इसके बाद उनके लिए लोग भी बदल गए.'


तुनिषा शर्मा पर क्या बोलीं फलक नाज


फलक नाज ने तुनिषा शर्मा की मौत पर अफसोस करते हुए कहा कि वो वक्त ऐसा था जिसमें उन्हें उस पल को महसूस करने का मौका तक नहीं दिया. उन्होंने बताया कि वे वक्त उनके लिए काफी बेरहम बन गया था. फलक ने कहा- 'जो जिंदगी गई उसके लिए हम आज भी महसूस करते हैं, मैं और मेरी मॉम रोते हैं, उसे मैं कहूंगी कि वो बदकिस्मती थी कि उस लॉस को हमें फील करने का मौका भी नहीं दिया गया. वो बहुत डिफिकल्ट सिचुएशन थी. लेकिन अब हम हील कर रहे हैं.'


जूरी पैनल में बैठीं पूजा भट्ट ने इस दौरान फलक को एप्रिशिएट किया. पूजा ने कहा, 'आपका इंटरव्यू मैंने देखा था जब ये घटना घटी थी. मैं आपको सेल्यूट करती हूं कि आपने जैसे अपने भाई को डिफेंड किया वो कमाल था.' 


घर के अंदर जाने के लिए तैयार फलक


फलक ने कहा कि वे घर में जाने के लिए कमर कस चुकी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जब बात घर में काम करने की आएगी तो वे साफ-सफाई या दूसरे काम को चुनेंगी. लेकिन खाना बनाना नहीं चाहेंगी. उन्होंने बताया कि इसके पीछे की वजह ये है कि वे खाना बहुत अच्छा बनाती हैं. जनता ने फलक को 9वें रैंक पर रखा था, इसी के साथ ही रैंक के बेस पर उन्हें 30 हजार करेंसी मिली थी. लेकिन जूरी ने उनकी रैंकिग को बदलना बेहतर समझा. इसी के साथ ही जूरी संदीप ने इस दौरान उनका रैंक बदल कर उन्हें नंबर 4 पर रख दिया और इसी के साथ ही उनके पास बिग बॉस में खर्च करने के लिए 1 लाख 5 हजार करेंसी दी गई.


ये भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 2: पहले दिन ही स्टेज पर भिड़ गए फुकरा इंसान और जिया शंकर, ओवर कॉन्फिडेंस पड़ गया भारी!