Fukra Insaan Did Not Recognize Pooja Bhatt: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का आगाज हो चुका है. ऐसे में घर के अंदर कई नामी चेहरों ने एंट्री मारी. सलमान खान के शो से पहले 12 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए थे. वहीं 13वां नाम उन्होंने दर्शकों के सामने लेकर सभी को चौंका दिया था. ये नाम कोई और नहीं बल्कि जजेस पैनल में बैठीं पूजा भट्ट थीं.
पूजा को देख घर के अंदर शॉक हो गए थे बाकी कंटेस्टेंट्स
महेश भट्ट की बेटी और बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मारी है. ऐसे में इस बार का बिग बॉस ओटीटी सीजन बेहद इंट्रस्टिंग हो गया है. अब शो के पहले दिन में ही पूजा भट्ट को लेकर एक कंटेस्टेंट मुद्दा बनाने लगे! दरअसल, घर के अंदर पूजा की सबसे लेट एंट्री हुई थी, ऐसे में घर में किसी को भी इस बारे में नहीं पता था. जब पूजा भट्ट घर के अंदर दाखिल हुईं तो सबको लगा कि पूजा कंटेस्टेंट्स को बेस्ट ऑफ लक कहने घर के अंदर आई हैं.
ऐसे में अविनाश को पूजा ने सबसे पहले बताया कि वे कंटेस्टेंट के तौर पर घर के अंदर आई हैं. उन्हें पूजा की बात पर हैरानी हुई और उन्होंने कहा नहीं! सच्ची? और भी कई लोग थे जिन्होंने अविनाश की तरह ही इस बात पर रिएक्ट किया. क्योंकि पूजा जूरी पैनल में भी बैठी हुई थीं और वे कंटेस्टेंट्स से सवाल भी कर रही थीं.
अभिषेक उर्फ फुकरा इंसान ने पूजा को पहचानने से किया इनकार
अब इस बीच अभिषेक ने जब लोगों के रिएक्शन देखे तो वे पूछने लगे कि इसमें इतना चौंकने वाली बात क्या है? तो अविनाश सचदेव ने उन्हें कहा कि क्या वह सच में पूजा भट्ट को नहीं जानते. इस पर अभिषेक ने कहा कि नहीं भाई नहीं जानता. पूजा ने हालांकि इस बातचीत पर रिएक्ट नहीं किया. लेकिन बाकि सेलेब्स भी अभिषेक की इस बात पर हैरान हुए कि वे पूजा भट्ट नाम से परिचित नहीं है. ऐसे में अभिषेक ने सफाई दी कि वे नई जनरेशन के हैं ऐसे में नहीं देखी पुरानी फिल्में, तब अविनाश ने कहा कि मेरे रिलेटिव्स तो पूजा के इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने अपने रूम में पूजा की ही तस्वीरें दीवार पर चिपकाई हुई थीं.
जब यही बात अविनाश पूजा को भी बताते दिखे, तो अभिषेक इस दौरान दूसरे कंटेस्टेंट्स को अवि के लिए बोलते दिखे कि 'वो तो टीवी का बंदा है इसलिए पीछे पड़ेगा ही, मुझे क्या पता, नहीं जानता तो नहीं जानता. किसी को फेस से पहचानें ये जरूरी नहीं. वो टीवी का है, इसलिए मक्कखन लगा रहा है.'
साइरस ब्रोचा से की बदतमीजी!
अब अभिषेक यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे साइरस ब्रोचा के साथ बदतमीजी की! 51 साल के साइरस ब्रोचा ने टीवी पर 'बकरा' प्रैंक शो से अपनी पहचान बनाई थी. ऐसे में उन्हें इंडस्ट्री में सीनियर ही माना जाता है. घर के अंदर जब सभी ग्रुप में साथ बैठे हुए थे उस वक्त अभिषेक ने साइरस से उनके बारे में पूछा कि वे क्या करते हैं.
इस पर साइरस अपने मजाकिया अंदाज में चुप होकर कुछ बोलने ही वाले थे कि तभी अभिषेक ने उनसे अब्यूजिव शब्द कह डाला कि 'आप ये है?' इस पर वहां बैठे सारे लोग अभिषेक को देखने लगे. वहीं साइरस कुछ बोल नहीं पाए और बस इतना ही बोले 'हां यही. जो लोग पहले ही बोलें मैं वह कह देता हूं.' इसके बाद मनीषा रानी से लेकर अविनाश सचदेव तक सबने अभिषेक को समझाया कि वे कैसे बात कर रहे हैं. उन्हें इस तरह से नहीं बोलना चाहिए.