BB OTT 2: पड़ोसी के घर के बाहर छोड़ चली गई थी मां, पेट भरने के लिए कूड़ेदान से खाया खाना, Jad Hadid की कहानी सुन रो पड़ीं पूजा भट्ट
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में लेबनान मॉडल जैद हदीद अपने मुश्किल बचपन का दिल दहला देने वाला किस्सा सुनाते हैं. जैद की स्टोरी सुनकर पूजा भट्ट भी इमोशनल हो जाती हैं.

BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रहा है. शो में कंटेस्टेंट भी अब फुल फॉर्म में आ चुकी हैं. इन सबके बीच बिग बॉस के ये घरवाले अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी कर रहे हैं. मनीषा रानी और पूजा भट्ट के बाद अब लेबनान मॉडल जैद हदीद ने अपने मुश्किलों दिनों के बारे में बात की.
जैद का बचपन रहा काफी मुश्किल भरा
लेबनान मॉडल जैद हदीद, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह घर में महिला कंटेस्टेंट के फेवरेट बने हुए हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में जैद को पूजा भट्ट और साइरस ब्रोचा के साथ अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हुए देखा गया. जैद इस दौरान अपने परेशानी भरे बचपन के बारे में बात करते नजर आए. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स उन्हें पड़ोसियों के दरवाजे पर छोड़ गए थे और उनका पालन-पोषण उनके द्वारा किया गया था.
जैद को पड़ोसियों के घर के दरवाजे मां ने क्यों छोड़ा था
इसके बाद साइरस उनसे पूछते हैं कि उनके माता-पिता ने उन्हें पड़ोसियों के दरवाजे पर क्यों छोड़ दिया था. इस पर जैद बताते हैं, "जब मेरे पिता मेरी मां के साथ कुछ समय बिताने के बाद वापस आए, तो वह प्रेग्नेंट हो गई. जब मैं पैदा हुआ तो वह आसपास नहीं थे. मेरी मां ने सोचा कि वह कभी वापस नहीं आएंगे. यह 1984 का साल था, उस समय कोई फोन भी नहीं होते थे.
जैद कहते हैं लेकिन वह वापस आये और उन्होंने मेरी मां को तलाक दे दिया, इसके बाद मेरी मां ने मुझे पड़ोसी के दरवाजे के बाहर छोड दिया था और वे अपना बैग पैक कर चली गई थीं. मां ने मुझे कहा था वे बाजार जा रही है. ये पूरी कहानी उन्होंने मुझे 17 साल बाद सुनाई थी जब वो मुझसे मिली थी.
जैद ने कूड़े से उठाकर खाया था खाना
जैद आगे कहते है कि मैं एक हफ्ते तक उसी कमरे में ठहरा हुआ था जहां मेरी मां ने मुझे छोड़ा था. ये काफी मुश्किल समय खा. मैंने कूड़ेदान से फेंका हुआ खाना उठाकर खाया. दरअसल पास में ही एक रेस्टोरेंट था जहां बचा हुआ खाना कूड़ेदान में डाल दिया जाता था. मैंने इसी से अपना गुजारा किया. लेकिन एक दिन पास में ही लाइब्रेरी चलाने वाले पड़ोसी आए और मेरी हालत देख उनका मन पसीज गया. वे मुझे अपने साथ मेरे घर ले गए थे. वे मेरे घर का दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन किसी ने नहीं खोला और फिर पता चला कि वो घर बेच दिया गया था.
View this post on Instagram
जैद की स्टोरी सुन इमोशनल हुईं पूजा भट्ट
जब पूजा ने उनसे पूछा कि उन्हें उनकी मां कैसे मिली तो जैद ने 17 साल बाद उनसे हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा, "मैंने उनकी तलाश की. यह बहुत ड्रामाटिक था. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं कौन हूं तो वह गिर गईं. मैंने उन्हें सब कुछ (दस्तावेज) दिखाया. हालांकि मुझसे मिलने के कुछ वक्त बाद ही उनकी मौत हो गई थी. मैं कभी नहीं चाहता कि वह माफी मांगे. वहीं साइरस ने जैद से उनके पिता के बारे में पूछा तो जैद ने बताया कि वह अब नहीं रहे. 10 साल पहले उनका निधन हो गया और उन्होंने कभी उन्हें ढूंढने की कोशिश नहीं की. जैद की कहानी तारीफ भी की.
ये भी पढ़ें: डेटिंग रुमर्स के बीच Palak Tiwari के साथ पार्टी में पहुंचे सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan, यूजर्स बोले- 'जोड़ी मस्त है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

