BB OTT2: जिया शंकर ने अविनाश सचदेव के सामने पलक पुरसवानी के बारे में खोला राज, एक्स बॉयफ्रेंड ने पूछा- 'क्या वो किसी और से..'
Bigg Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट जिया शंकर ने अविनाश सचदेव के सामने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पलक भी शो की कंफर्म कंटेस्टें हैं.
![BB OTT2: जिया शंकर ने अविनाश सचदेव के सामने पलक पुरसवानी के बारे में खोला राज, एक्स बॉयफ्रेंड ने पूछा- 'क्या वो किसी और से..' Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar shocking disclosure about Palak Purswani in front of ex boyfriend Avinash Sachdev BB OTT2: जिया शंकर ने अविनाश सचदेव के सामने पलक पुरसवानी के बारे में खोला राज, एक्स बॉयफ्रेंड ने पूछा- 'क्या वो किसी और से..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/0c3467f77c3f5d1dbc108c949ebb4a291687154755310209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 2 जियो सिनेमा पर शुरू हो चुका है. सलमान खान के इस शो में टीवी, बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. घर में अब जहां तमाम कंटेस्टेंट एंटरटेनमेंट की फुड डोज दे रहे हैं तो वहीं इनके बीच पंगे भी शुरू हो चुके हैं. इधर कई कंटेस्टेंट एक दूसरे से दोस्ती भी कर रहे हैं और कई राज भी खोल रहे हैं.
बिग बॉस के घर के कंटेट्सेंट में एक्स कपल अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी भी शामिल हैं. पलक घर में मौजूद एक और कंटेस्टेंट जिया शंकर की भी दोस्त हैं. वहीं शो के दूसरे एपिसोड में जिया अविनाश के सामने पलक को लेकर कईं चौंकाने वाले खुलासे करती हैं.
जिया शंकर ने अविनाश के सामने पलक को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
बिग बॉस ओटीटी 2 के दूसरे एपिसोड में जिया शंकर और अविनाश सचदेव के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनती नजर आ रही हैं. दोनों अपने पिछले कनेक्शन पर चर्चा करते दिखते हैं. जिया अविनाश को बताती हैं कि उसने हमेशा उसे पलक के बॉयफ्रेंड के रूप में देखा था और कभी भी उससे अलग से बात नहीं की थी. हालांकि, जिया ने खुलासा किया कि पलक ने उसके प्रति वैसा व्यवहार नहीं किया. इस दौरान अविनाश ने जिया से पूछा कि पलक किसके साथ बात करती रही और पूछा कि क्या यह 'अरोड़ा' है? जिया ने इससे इनकार नहीं किया.
जिया ने बताया क्यों हुआ पलक से विवाद
जिया इस दौरान ये भी शेयर करती हैं कि जब भी वह और पलक कुछ प्लान करती थीं तो पलक 'थर्ड पर्सन' या 'अरोड़ा' को भी इनवाइट करतीं और जिया को इसके बारे में नहीं बतातीं थीं. जिया ने खुलासा किया कि वह 'थर्ड पर्सन' या 'अरोड़ा' की प्रेजेंस से अनकम्फर्टेबल रहती थीं. एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि पलक उनसे झूठ बोलती थी कि उन्होंने उनके साथ घूमने के लिए 'थर्ड पर्सन’ को नहीं बुलाया. जबकि वह उसे बुलाती थीं. जिया ने खुलासा किया कि इस बिहेव्यिर की की वजह से एक पॉइंट पर आकर उनका पलक पुरसवानी से विवाद शुरू हो गया था.
अविनाश ने एक्स गर्लफ्रेंड पलक को लेकर क्या कहा?
इसी दौरान अविनाश सचदेव कहते हैं कि पलक ने मीडिया के सामने जाकर उनके रिश्ते के बारे में बात की थी. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, "क्या उन्हें लगता है कि मैं मीडिया को एड्रेस करने के लिए वोकल नहीं हूं?" अविनाश ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी भी मीडिया के सामने अपने किसी भी रिश्ते के बारे में निगेटिव बात नहीं की.
बता दें कि सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ था और इसे कभी भी जियो सिनेमा और वूट सेलेक्ट पर मुफ्त में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Adipurush पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- 'रामायण के साथ ये भयानक मजाक'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)