BB OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की शुरुआत 17 जून को धमाकेदार तरीके से हो चुकी है. इस बार सबसे खास बात ये है कि इस शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसके बाद से ऑडियंस में ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को लेकर काफी क्रेज है. ‘बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2’ में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी जगत के सितारों और यहां तक कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी नजर आ रहे हैं.


इन कंटेस्टेंट ने प्रीमियर एपिसोड से ही दर्शकों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन कंटेस्टेंट ने एक दूसरे के साथ बॉन्ड भी बना लिया है. वहीं कुछ अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से भी अब शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी अपने को-कंटेस्टेंट सायरस ब्रोचा से अपनी लाइफ का एक किस्सा शेयर किया है.


पूजा भट्ट ने बताया कैसे 44 साल की उम्र में शराब छोड़ी
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची पूजा भट्ट ने साइरस ब्रोचा और दूसरे को-कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब की लत पर कैसे काबू पाया. पूजा ने क्लिय़ली बताया, "मुझे ड्रिंक की प्रॉब्लम थी और इसलिए मैंने अपनी लत को माना और फिर इसे छोड़ने का फैसला किया." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडियन सोसाइटी में एडिक्शन और रिकवरी अक्सर जजमेंट के अधीन होती है.


गुपचुप शराब की लत नहीं छोड़ना चाहती थीं पूजा
पूजा भट्ट ने आगे कहा, "समाज पुरुषों को एक लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत होने और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं. हालांकि, महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर ठीक नहीं होती हैं. मैं ओपनली ड्रिंक करती थी इसलिए जब मैंने शराब की लत छोड़ने के बारे में सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोठरी में क्यों ठीक होना चाहिए?" सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाली होने के नाते, उन्हें एहसास हुआ कि वह सीक्रेसी में ठीक नहीं होना चाहती थी.


उनका मानना ​​था कि यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए. उन्होंने कहा, "लोग मुझे शराबी कहते थे लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हू.." कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए पूजा ने बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीना छोड़ दिया था.


बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर देख सकते हैं
बता दें कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले 13 कंटेस्टेंट्स में अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, आलिया सिद्दीकी, फलक नाज़, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी, जैद हदीद, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, ​​अभिषेक मल्हान, पुनीत सुपरस्टार और पूजा भट्ट हैं. हालांकि शो के प्रीमियर के 24 घंटों के भीतर, पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी 2 से बेदखल होने वाले पहले प्रतियोगी बन गए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ और इसे जियो सिनेमा और वूट सेलेक्ट पर कभी भी फ्री देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: -BB OTT2: जिया शंकर ने अविनाश सचदेव के सामने पलक पुरसवानी के बारे में खोला राज, एक्स बॉयफ्रेंड ने पूछा- 'क्या वो किसी और से..'