Bigg Boss OTT 2 Finale: बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले बहुत करीब है. फिलहाल घर में टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं जो जीत के लिए लड़ रहे हैं. इसी बीच 24 घंटे की लाइव स्ट्रीम भी समाप्त हो गई है. आज ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिनाले से पहले पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. हाल ही में आए एपिसोड में पूजा भट्ट ने बेबिका धुर्वे को बताया कि फिल्म आशिकी उनके माता-पिता की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है. 


पूजा भट्ट ने बेबिका के सामने किया शॉकिंग खुलासा
हाल ही में स्ट्रीम हुए एपिसोड में पूजा भट्ट बेबिका धुर्वे को बताती नजर आ रही हैं कि सुपरहिट फिल्म आशिकी उनके माता-पिता की कहानी पर बनी थी. पूजा ने आगे कहा, "हम पहले बांद्रा में रहते थे, हिंदुजा अस्पताल के बगल में सिल्वर सैंड्स नाम से हमारी बिल्डिंग थी और मेरी मां घर के पास ही एक स्कूल में पढ़ती थी. तो अगर आपने फिल्म आशिकी के बारे में सुना है तो फिल्म में जो लव स्टोरी है वो असल जिंदगी में मेरे माता-पिता की लव स्टोरी है. मेरी मां बोर्डिंग स्कूल में थी और मेरे पिता स्कूल के सामने एक बिल्डिंग में रहते थे. एक दिन मेरे पिता गेम्स खेलने के लिए वहां गए थे. उस समय मेरी मां को उन्होंने दूर से देखा, मेरी मां उस समय एक एथलीट थीं. ये देखकर बस उसी समय मेरे पिता को उनसे प्यार हो गया.''






कैसे महेश भट्ट को मिली थी किरण की जिम्मेदारी?
पूजा ने आगे बताया, "तो उसी शाम मेरे पिता दीवार से कूदकर उन्हें देखने गए और पकड़े गए और उन्हें मेरी मां के बारे में पता भी नहीं चला. तब प्रिंसिपल ने मेरी दादी को बुलाया और उन्हें इसके बारे में बताया और मेरी दादी ने कहा कि यदि आप इतने बड़े हैं कि आप दीवार पर चढ़ सकते हैं और मेरी बेटी से मिल सकते हैं तो आप हमेशा के लिए मेरी बेटी की देखभाल कर सकते हैं. उस दिन मेरे पिता (महेश भट्ट) ने उस उम्र में मेरी मां की जिम्मेदारी ले ली थी."


पूजा भट्ट ने आगे बताया, "वो अपने स्कूल में लास्ट ईयर की पढ़ाई पूरी कर रहे थे. जिसके बाद अब तक वो उस प्रॉमिस से बंधे हुए हैं. मेरे माता-पिता बहुत पहले एक-दूसरे से दूर हो गए थे. तुम्हें पता होगा ये मेरा दूसरा परिवार है. तो इसे ही रिश्ता कहते हैं क्योंकि भले ही आपका रिश्ता बदल जाता है लेकिन अगर आप किसी का हाथ पकड़ते हैं तो आखिरी दिन तक उसे नहीं छोड़ते. समाज में ऐसे लोग बहुत कम हैं. यहां तक कि मेरी मां को भी इसके बारे में पता है, वो मेरे भाई या मुझसे लड़ती थीं, लेकिन मेरे पिता से कभी नहीं. वो उनकी लाइफ में चट्टान की तरह हैं."


यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की लाडली Aaradhya Bachchan का क्यूटनेस भरा वीडियो आया सामने, देख यूजर्स बोले- 'स्कूल में मेकअप कौन लगाता है'