Bigg Boss OTT 2 Grand Launch: सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों ओटीटी रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 2 को लेकर खूब चर्चा में हैं. ऐसे में आज यानी 16 जून को बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड लॉन्च हुआ, जिसमें सलमान खान ने मीडिया से इंटरएक्ट किया और ढेर सारी बातें शेयर कीं. सलमान ने इस दौरान ये भी बताया कि उनका एक दोस्त भी इस शो पर आ रहा है. लेकिन इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था.
सलमान खान के दोस्त ने छिपाए रखा राज?
सलमान खान जब मीडिया से इंटरएक्ट कर रहे थे तब उन्होंने बताया कि उनका एक दोस्त भी इस शो में आ रहा है. दरअसल, सलमान से पूछा गया था कि वो इस शो में काफी समय से जुड़े हैं ऐसे में तमाम लोग उनके भी रेकमेंडेशन से आते होंगे, क्या वो इस बार के सीजन के कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे. ऐसे में सलमान खान ने बताया कि वो तो ये भी नहीं जानते थे कि उनके दोस्त भी इस शो में आ रहे हैं. सलमान ने बताया कि उनके खुद के दोस्त ने उन्हें नहीं बताया कि वो इस शो पर आ रहे हैं, सलमान ने जब उन्हें सेट पर देखा तब उन्हें पता चला था. बता दें, जल्द ही शो के कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील होने वाले हैं.
एक्टर्स से लेकर पॉलिटीशियन तक सलमान खान से करते हैं सिफारिश
सलमान खान ने इस दौरान ये भी रिवील किया कि उन्हें बिग बॉस से जुड़ी जानकारी के लिए ढेरों फोन आते हैं, कुछ तो इस शो में पार्टिसिपेट करने के इरादे से उन्हें फोन करते हैं और चाहते हैं कि सलमान भाई उनका नाम आगे भेजें, ऐसे में सलमान खान ने लगे हाथ साफ कर दिया कि उनके कहने से कुछ नहीं होता, शो में दो शख्स इस काम के लिए रखे गए हैं वे ही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट तैयार करते हैं. सलमान ने ये भी बताया कि रेकमेंडेशन के लिए एक्टर्स से लेकर पॉलिटीशियन तक उन्हें फोन करते हैं.
ये भी पढ़ें : कभी हकलाते थे, फिर 'बाहुबली' में गूंजी शरद केलकर की दमदार आवाज तो हिल गया था थिएटर! अब 'आदिपुरुष' में फिर बने हैं Prabhas की आवाज