Adnaan Sheikh Wedding: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. दरअसल वे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अदनान अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग शादी करने जा रहे हैं. कपल सितंबर में शादी करेगा. फिलहाल अदनान अपने इंटीमेट निकाह की तैयारियों में बिजी हैं. उनके प्रीवेडिंग और वेडिंग की डिटेल्स भी आ गई है.
अदनान शेख लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा संग कर रहे शादी
बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अदनान शेख के आयशा शेख संग प्री वेडिंग फंक्शन 20 सितंबर से शुरू होंगे और 24 सितंबर को शादी होनी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जश्न 25 सितंबर को कपल का वलीमा होस्ट किया जाएगा. वहीं अदनान ने कहा कि वह आयशा को दो साल से डेट कर रहे हैं और वह अपनी शादी की डिटेल्स प्राइवेट रखना चाहते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अदनान ने कहा, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं, हालांकि थोड़ा ज्यादा खुश हूं क्योंकि दूल्हे के रूप में, मुझे केटरिंग से लेकर हॉल, आउटफिट्स और शॉपिंग तक हर चीज का ख्याल रखना है. लाइफ एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है. मैं पहले से ही एक जिम्मेदार इंसान था और अब मैं एक जिम्मेदार पति भी बनूंगा.''
सही टाइम पर शादी करें
अदनान ने आगे ये भी बताया कि उनका मानना है कि कम उम्र में शादी करना क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह अब 30 साल की उम्र में शादी कर रहे हैं और बहुत से लोग सवाल करेंगे कि वह इस उम्र में शादी क्यों कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि उन्होंने बहुत लंबा इंतजार किया है और वह शादी में देरी नहीं करना चाहते. अदनान का मानना है कि जल्दी शादी करना फायदेमंद होता है क्योंकि आप अपने पार्टनर के साथ बड़े होते हैं.उन्होंने बताया कि शादी के लिए 35 या 40 साल की उम्र तक इंतजार करना चैलेंजिंग हो सकता है, क्योंकि अपने बच्चों की ठीक से केयर करना मुश्किल सकता है. उनकी सलाह है कि सही समय पर शादी करें.
शादी के बाद एक्टिंग पर करेंगे फोकस
अपने करियर के बारे में अदनान बताते हैं कि इस समय उनका पूरा ध्यान शादी की तैयारियों पर है. उन्होंने दो रियलिटी शो और कई म्यूजिक वीडियो किए हैं लेकिन शादी के बाद एक्टिंग पर फोकस करने की प्लानिंग है. उन्हें उम्मीद है कि शादी उनकी लाइफ में कुछ अच्छी किस्मत लाएगीय
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में अदनान शेख जल्दी ही एविक्ट हो गए थे लेकिन वे चर्चा में रहे. उन्होंने शो में कम समय रहने के बावजूद कई कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छे रिलेशनशिप भी बनाए. उन्होंने लवकेश कटारिया के साथ अपने विवाद के लिए सुर्खियां भी बटोरी थीं.