Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर सिर्फ दो दिन का इंतजार और है. 21 जून से शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में लोगों में यह जानने का बहुत उत्साह है कि आखिर बिग बॉस ओटीटी 3 कैसा होने वाला है. यही सब जानने के लिए एबीपी न्यूज की सुशीला उपाध्याय ने शो को लेकर अनिल कपूर से खास बातचीत की. इसी दौरान उनसे सवाल पूछे. 


बिग बॉस कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है, इसमें मारपीट, गाली गलौच सब होता है, आप इससे कैसे डील करेंगे? क्या ऐसा भी है कि आप सोचकर आए हैं कि अब मैं देख रहा हूं तो ये सब नहीं चलेगा? 


अनिल कपूर ने कहा- 'मैं देखूंगा कि कैसे होगा. अभी होने देते हैं. मैं यहां ज्यादा सोचकर नहीं आया हूं. मैं खुद को लेकर ईमानदार रहना चाहता हूं. चीजें हैं, यहां इतने लोग हैं संभालने वाले...तो वो भी मुझे संभालेंगे. ये टीम वर्क है. प्लेटफॉर्म जबरदस्त है, जियो सिनेमा पर आ रहा है. इतने सालों से चल रहा है, कामयाब है, सलमान खान की मेहनत है. ऐसा होता है कि मेहनत कोई और करता है और फूल किसी और के आंगन में उगता है. मैंने भी कई चीजों में मेहनत की है और फूल किसी और के आंगन में हैं. मैं खुशनसीब हूं, शुक्रगुजार हूं कि अब मैं कर रहा हूं. ऊपर वाले ने चाहा तो अच्छा ही करेंगे.'






आपके घर में बिग बॉस कौन-कौन देखता है?
अनिल ने कहा- 'सब अपना अपना काम करते हैं. सबकी अपनी पसंद ना पसंद है. ऐसा नहीं है कि मैं हूं तो सब देखेंगे.आपको पता है कि मेरी पत्नी हैं, हम 50 साल से साथ में हैं मगर कभी-कभी उन्हें ये भी पता नहीं होता कि मैं कौन-कौन सी फिल्म कर रहा हूं. रिया अलग है, हर्ष और सोनम भी अलग हैं. मैं उनको गन प्वाइंट पर नहीं बोलूंगा कि शो देखो. अच्छा होगा तो देखेंगे, बाकी घर की बिग बॉस तो सुनीता हैं.'


बिग बॉस देखने के लिए 29 रुपये खर्च कर पाएंगे लोग? 
अनिल ने कहा- 'डिपेंड करता है. कुछ लोग खर्च कर देंगे कुछ लोग नहीं करेंगे. आप पूरे हिंदुस्तान में ट्रैवेल करेंगे तो पता चलेगा. देश में सब पॉजिटिव हो रहा है. उम्मीद है कि ऐसा वक्त आए कि लोग आराम से 29 रुपये खर्च कर सकें. कुछ लोगों को ये महंगा लगेगा. लेकिन कुछ को लगेगा कि ये बाकियों से सस्ता है, कम खर्च करके बहुत कुछ मिलेगा.'


यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 3 में इन आठ कलाकारों को बहुत मिस करेंगे आप, मुन्ना भैया से उस्मान भाई तक लिस्ट में नाम शामिल