जब घर से भागने के बाद Payal Malik को था अरमान पर शक, 'तमाशा' करके हुई थी कोर्ट मैरिज
Armaan and Payal Malik Love Story: पायल मलिक और अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी 3 में देखा गया. अब पायल शो से बाहर आ गई हैं.हालांकि, अरमान अभी भी घर में ही हैं.
Armaan and Payal Malik Love Story: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. इन दिनों वो बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हैं. शो में अरमान ने अपनी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एंट्री ली. दो पत्नियों की वजह से अरमान काफी ट्रोल भी हुए. शो में अरमान और पायल-कृतिका ने अपनी कहानी भी बताई. अब पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं.
जब घर से भागी पायल
अरमान और पायल की लव स्टोरी की बात करें तो ये काफी इंटरेस्टिंग है. दोनों ने 6-7 दिन के अंदर ही शादी कर ली थी. भारती सिंह के पॉडकास्ट में अरमान मलिक ने कहा था- 'पायल बैंक में जॉब करती थी. मैं पैसे डिपॉजिट करने जाता था. वहीं पायल के साथ रोमांस हुआ. फिर मैंने पायल से कहा कि शादी करनी है तो पायल ने कहा कि लड़के ऐसे ही पागल बनाते हैं. मैंने कहा अभी करनी है? अगले दिन पायल अपनी सारी जूलरी उतारकर आ गई थी, क्योंकि पायल नहीं चाहती थी कि मेरी मां को ये लगे कि घर से गोल्ड निकल गया है.'
View this post on Instagram
फिर ऐसे हुई कोर्ट मैरिज
आगे अरमान ने बताया था, 'फिर पायल मेरे पास आ गई थी. रात को पायल ने कहा कि मुझे घर जाना है. मैंने मना कर दिया. फिर अगले दिन जब मैंने पूछा पायल से कि घर जाना है तो उसने कहा कि अब घुसने नहीं देंगे वो लोग मारेंगे. उस वक्त हमारी शादी नहीं हुई थी. पायल को पूरा शक था कि ये (अरमान) मुझे छोड़ेगा. रोज मुझे बोलती थी कि मुझसे कोर्ट मैरिज करो. हमने मंदिर में शादी की थी, लेकिन कोर्ट मैरिज नहीं हुई थी. फिर पायल ने पूरे तमाशे करके कोर्ट मैरिज कर ही ली.'
इस पर पायल बोलती हैं कि जबरदस्ती थोड़ी की थी. फिर अरमान कहते हैं मेरा वो मतलब नहीं है. आगे अरमान बताते हैं कि 13 साल हो गए पायल घर नहीं गई है. एक बार गई थी तो बहुत हंगामा हुआ था. हम सब अलग हो गए थे. हमारा घर खराब हो गया था.