Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में कुछ दिनों पहले एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें अरमान मलिक और कृतिका इंटीमेट होते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद पायल मलिक ने पहले ही कहा था कि यह एक फर्जी वीडियो है. हालांकि इसके बाद भी शिवसेना की विधायक मनीषा कायंदे ने इस शो के अरमान को गिरफ्तार करने और शो में अश्लील कंटेट दिखाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी. अब मामला बढ़ता देख जियो सिनेमा ने इसपर अपनी सफाई दी है. 


फर्जी है वायरल क्लिप
जियो सिनेमा ने साफ तौर पर इस वीडियो और आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वीडियो फर्जी है और इससे छेड़छाड़ की गई है. जियो सिनेमा का कहना है कि ऐसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. जियो सिनेमा के प्रवक्ता का कहना है, ‘हमारे प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले सभी कंटेंट की क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए कई गाइडलाइन्स को फॉलो किया जाता है. बिग बॉस ओटीटी जिसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है, उसमें कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं था’. 






बिग बॉस की छवि खराब करने वाले पर होगी कार्रवाई
उन्होंने आगे कहा है ‘वायरल क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और यह सब फर्जी है. हम जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की अखंडता और भरोसा कायम रखने के लिए कमिटेड हैं. ऐसी किसी भी फेक क्विप को वायरल करना चिंता का विषय है. हमारी टीम यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसके पीछे कौन है. पता लग जाने पर बिग बॉस ओटीटी की छवि खराब करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’. 


शिवसेना की प्रवक्ता ने की कार्रवाई की मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले अरमान और कृतिका की वायरल क्लिप में दोनों को इंटीमेट होते हुए देखा गया था. इसके बाद शिवसेना की प्रवक्ता, सचिव और विधायक मनीषा ने एएनआई से बातचीत में कहा था कि इसमें यूट्यूबर ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं. जो कुछ भी वीडियो में दिखाया गया है, उसके खिलाफ पुलिस में पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावा उन्होंने शो के सीईओ और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग करने जैसी बात भी कही थी.


यह भी पढ़ें: यूट्यूब से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई करते हैं इंफ्लुएंसर्स, महज कुछ घंटे के मिलते हैं लाखों रुपये