Bigg Boss OTT 3: ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने वाले शो बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है. बीते दिन हुए इस शो के ग्रैंड प्रीमियर में 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. इस शो में दो बीवियों के लिए मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक भी आ चुके हैं. शो में उन्होंने अपनी दोनों बीवियों के साथ ग्रैंड एंट्री मारी. अरमान मलिक ने घर में जाने से पहले स्टेज पर दोनों पत्नियों के साथ अपनी लव स्टोरी बताई. इसके अलावा अरमान मलिक का कहना था कि वह इस शो में ट्रोल्स को यह बात क्लियर करना चाहते हैं कि वह अपने कंटेट में कुछ भी झूठ नहीं दिखाते हैं. 


अरमान की दोनों पत्नियों में कौन अच्छा खाना बनाता है? 
बिग बॉस ओटीटी में आते ही अरमान मलिक पर सवालों की बौछार की गई, जिसका उन्होंने जवाब दिया. अरमान मलिक से पूछा गया कि वह किसके हाथ का बना खाना पसंद करते हैं तो उन्होंने कृतिका मलिक का नाम लिया. जब अरमान से पूछा गया कि वह किस पत्नी के साथ बाहर घूमना पसंद करेंगे तो उन्होंने पायल मलिक को किस कर लिया. इसी तरीके से उनसे और भी कई सवाल किए गए. 






अरमान मलिक के शो में आने का मकसद
शो में आने के बाद अरमान मलिक ने बताया कि लोग बोलते हैं कि दोनों पत्नियों के साथ उनका रिश्ता झूठा है. वो सब रील्स में भले ही खुश दिखें, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है. वहीं कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि अरमान मलिक ने रील्स के लिए ही दूसरी शादी भी की है. अब अरमान मलिक का कहना है कि वह ट्रोल्स के इन सब दावों को खारिज करने के लिए इस शो में आए हैं और रील्स की तरह उनकी असली जिंदगी में भी तीनों के बीच खूब प्यार है. 










इस तरह चर्चा में आए थे अरमान मलिक
अरमान मलिक का नाम जब दोनों पत्नियों के साथ आया था तो हर कोई शॉक्ड रह गया था. इसके बाद जब खबर आई कि उनकी दोनों बीवियां एकसाथ प्रेग्नेंट हैं तो यह और ज्यादा हैरानी की बात थी. इसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर मशहूर होना शुरू हुए. वहीं यूट्यूबर को दोनों बीवियों के लिए जमकर ट्रोल भी किया जाता रहा है. अब बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में आने के बाद उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक से लेकर वड़ा पाव गर्ल तक, अनिल कपूर संग 'बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में तहलका मचाएंगे ये कंटेस्टेंट