Bigg Boss OTT 3 Payal Mailk Video Viral: ओटीटी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को लेकर हर तरफ सुर्खियां हैं. शो के अंदर से बाहर तक वह तीनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस शो के दौरान पायल मलिक ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब खुलासे किए हैं. पायल के खुलासे के बाद लोग भी शॉक रह गए हैं. अब पायल मलिक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई अपनी गलती के लिए पछताती दिख रही हैं. 


पीजी में रहते थे अरमान मलिक
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पायल मलिक रो रही हैं और उनके इमोशनल वीडियो के पीछे इमोशनल गाना भी चल रहा है. वह कह रही हैं, आज से 12 साल पहले मैंने अपना घर अरमान के लिए छोड़ दिया था. जब मैं इनके पास आई थी तो इनके पास कुछ नहीं था, ये 5000 रुपये देकर पीजी में रहते थे और जॉब करते थे. मैं जब इनसे मिली थी तो मैं बैंक में जॉब करती थी. मैंने इनके लिए अपनी जॉब और घर दोनों छोड़ दिया. 






गरीबी में किया गुजारा
पायल ने आगे कहा, इन्होंने पर सच्चाई दिखाई अपनी. अपने बारे में सबकुछ बताया कि मेरे पास कुछ नहीं है, बस मैं तुमको प्यार दे सकता हूं और मैं भी उसी प्यार के भरोसे से सब छोड़कर आई थी. जब मैं आई थी तब हम बहुत ज्यादा गरीब थे. पहले पीजी में रहते थे, फिर दिल्ली से हमें भागना पड़ा, क्योंकि दिल्ली में मेरे परिवार वाले मुझे ढूंढ रहे थे. न्यूज में दिखाया जा रहा था कि गुमशुदा की तलाश इसलिए हमें भागना पड़ा. 


हर कदम पर दिया पति का साथ, अब गलती पर हुआ पछतावा
पायल मलिक कहती हैं, हम वहां से भागे तो इनकी जॉब भी छूट गई. जो थोड़े-बहत पैसे थे इनके पास उसमें हमने गुजारा किया. फिर मैं बहुत बीमार हुई, इसके बाद प्रेग्नेंट हो गई और ऑपरेशन हुआ. मैंने अपनी जिंदगी में बहुत दुख देखे हैं. लेकिन वो दुख मैं झेल गई, क्योंकि मुझे पता था कि मैं इनका सहारा हूं और ये मेरा सहारा हैं. लेकिन अब मुझे पता है कि मेरे अलावा इनका एक और सहारा है. अगर मैं ना भी रहूं तो ये उसके साथ जिंदगी गुजार सकते हैं. बस मुझे यही सोचकर रोना आता है कि मैंने इतनी बड़ी गलती क्यों की.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Promo: शिवानी कुमारी ने सजा मानने से किया इंकार, रोते-रोते हुईं बेहोश, घरवाले परेशान