Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हाल ही में शुरू हुआ है. लेकिन इस शो में कई दमदार और मशहूर कंटेस्टेंट होने के चलते इसे काफी पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में लगभग हर कंटेस्टेंट खुद से जुड़े कोई न कोइ राज खोल रहा है.


बता दें कि इस शो में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने भी हिस्सा लिया है. एक समय एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे रणवीर अब बिग बॉस में अपने बयानों से तहलका मचा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि उनके पास फिलहाल काम नहीं है. वहीं अब एक्टर ने बिग बॉस में आने को लेकर बात की. 


जब रणवीर बोले- मैं मरना चाहता हूं तो मैं 'बीबी' के पास जाऊंगा






एक्टर ने साल 2015 में एक इंटरव्यू में मजाक-मजाक में कहा था कि, जब मुझे लगेगा कि मैं मरना चाहता हूं तो मैं बीबी (बिग बॉस) के पास जाऊंगा. एक्टर ने टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा था कि, "जब मुझे लगेगा कि मैं मरना चाहता हूं तो मैं बिग बॉस में जाऊंगा. हर साल वे मुझे बुलाते हैं और हर साल मैं उनसे अगले साल मुझे बुलाने के लिए कहता हूं. सौभाग्य से, हर साल मुझे साल भर काम चलाने के लिए कुछ काम मिल जाता है.''


कैसे बदला रणवीर का नजरिया


बता दें कि रणवीर को इससे पहले कई बार बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया. हालांकि वे बिग बॉस में आने के फैसले को टालते रहे. लेकिन अब उन्हें बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन में देखकर लोग हैरान रह गए.


इस पर एक्टर ने कहा कि, मुझे लगता है कि वे जो कहते हैं वह सच है-कभी मत कहो. मैं यहां हूं, इसलिए नहीं कि मेरे पास कोई काम नहीं है बल्कि इसलिए क्योंकि जीवन में चीजों को बदलने का एक दिलचस्प तरीका है. कभी-कभी, आपको बस अनएक्सपेक्टेड चीजों को स्वीकार करना पड़ता है.''


शिवानी कुमारी से कहा था- काम होता तो यहां नहीं होता






इससे पहले रणवीर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एक अन्य कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से बात करते हुए बताया था कि अगर उनके पास काम होता तो वे यहां नहीं होते. गौरतलब है कि पहले बिग बॉस के घर में रणवीर और शिवानी के बीच झगड़ा हुआ था लेकिन अब दोनों दोस्त बन चुके हैं. 


शिवानी ने रणवीर से सवाल किया था कि आपका काम कैसा चल रहा है. जवाब में एक्टर ने कहा कि, ''आज काम होता तो मैं यहां क्यों होता. अभी मेरे पास काम नहीं है. आपका अच्छा है. आप तो सब खुद ही बनाती हो और खुद ही कमाती हो. आजकल नई टेक्नोलॉजी आ गई है. हम थोड़े पुराने जमाने के हैं.''


यह भी पढ़ें: बॉडीगार्ड ने दिव्यांग फैन को खींचा, नागार्जुन को मांगनी पड़ी माफी, कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए था