Bigg Boss ott 3 Contestant Sai Ketan Rao: 21 जून को जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का ग्रैंड प्रीमियर दिखाया जा रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई जो सोशल मीडिया और टीवी के फेमस चेहरे हैं. उनमें से एक हैं टीवी एक्टर साई केतन राव जिनकी जबरदस्त एंट्री हुई है.


बिग बॉस 3 ओटीटी की जबरदस्त शुरुआत हुई जिसमें साई केतन राव ने भी धांसू एंट्री ली. डांस करते हुए एक्टर ने अनिल कपूर के साथ मुलाकात की जो इस बार बिग बॉस ओटीटी के होस्ट हैं.


बिग बॉस ओटीटी 3 में साई केतन राव ने क्या कहा?


'मेहंदी है रचने वाली', 'इमरी', 'चाशनी' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके 29 वर्षीय एक्टर साई केतन राव ने बिग बॉस ओटीटी 3 में अब हर दिन नजर आएंगे. इसके प्रीमियर पर एक्टर ने बताया कि वो लड़कियों की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और इसकी सीख उन्हें अपनी मां से मिली है.






साई ने बताया कि उनकी इसी खासियत के कारण लड़कियां शो के दौरान उन्हें पसंद करेंगी. साई केतन ने अपनी जर्नी को याद किया और भावुक भी हुए, साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ में उनकी मां सपोर्ट सिस्टम हैं क्योंकि सबसे करीब अपनी मां के ही हैं. 


कौन हैं साई केतन राव?


10 जुलाई 1994 को लोनावला में जन्में साई केतन राव 29 साल के हैं. इनके पिता आर्किटेक्ट हैं और मां हैदराबाद में न्यूट्रिशिनिस्ट हैं. इन्होंने अपनी स्कूलिंग सोलापुर से की है और आगे की पढ़ाई पुणे से की है. हालांकि, बाद में इनकी पूरी फैमिली हैदराबाद शिफ्ट हुई.






हैदराबाद में इन्होंने बी.टेक की पढ़ाई की और बाद में एमबीए भी किया है. केतन स्टेस लेवल के बॉक्सर भी रहे हैं. केतन ने 'अग्नि साक्षी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और उसके बाद कई शोज किए.


यह भी पढ़ें: मां ने मारा चाकू, खींचे बाल, लोग बोलते थे नचनिया, अब बिग बॉस OTT 3 में ली एंट्री, जानें कौन हैं औरैया की शिवानी कुमारी