Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार, 21 जून को रात नौ बजे से इस शो ने जियो सिनेमा पर दस्तक दे दी है. इस शो में कई मशहूर नाम कंटेस्टेंट्स के रूप में शामिल हुए हैं. अब जब शो की शुरुआत हो चुकी है तो अचानक से चर्चा में आई है एक गांव की लड़की.


ओरैया की शिवानी कुमारी 


बिग बॉस की शुरआत से पहले 21 जून को ही शिवानी कुमारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी थी कि वे भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने जा रही है. इसे लेकर उनके परिवार और उनके चाहने वालों के बीच खुशी का माहौल है. बता दें कि शिवानी कुमारी सोशल मीडिया स्टार हैं. वे रील्स बनाकर लाखों लोगों के बीच मशहूर हो गई हैं. उनका नाता है उत्तर प्रदेश के ओरैया के अरयारी गांव से.


कभी खाने को नहीं होते थे पैसे






शिवानी ने अपने जीवन में गरीबी को काफी करीब से देखा है. वे अब भी अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती हैं. उनके पास कभी खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. लेकिन सोशल मीडिया ने उनकी लाइफ बदल दी. जबकि अब बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के बाद वे चर्चा में हैं.


अनिल कपूर से मिली गले, कंटेस्टेंट सना मकबूल ने कही यह बात


बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेते ही शिवानी ने बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट अनिल कपूर को गले लगाया. वहीं अनिल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की एक अन्य कंटेस्टेंट सना मकबूल को शिवानी कुमारी से मिलवाया. शिवानी की बातें सुनकर उन्होंने शिवानी पर तंज कसते हुए कहा कि, ''शिवानी जिस तरह से अपने हिंदी लहजे का इस्तेमाल कर रही हैं, उससे वह देसी इमेज पेश करने की कोशिश कर रही हैं.''


मां ने मारा चाकू, बाल खींचे






शिवानी ने खुलासा किया कि उन्हें शुरुआत में वीडियो बनाने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग उन्हें नचनिया और पागल कहते थे. यहां तक कि उनकी मां का उन्हें सपोर्ट नहीं था. उनकी मां ने उन्हें वीडियो बनाने से रोकने के लिए पेट में चाकू तक मार दिया था. शिवानी ने कहा कि, ''मेरी मां ने मुझे वीडियो बनाने से रोकने के लिए मेरे पेट में चाकू मारा और मेरे बाल खींचे थे.''


मां ने बकरी बेचकर दिलाया मोबाइल


शिवानी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया और उन्होंने उन बुरे हालातों पर कहा कि, ''मैं सभी संघर्षों के लिए आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं.'' गौरतलब है कि कभी शिवानी को मारने वाली उनकी मां बाद में उनके स्पोर्ट में आई. उन्होंने बकरी बेचकर अपनी बेटी को मोबाइल दिलाया था.


यह भी पढ़ें: 'गलत तरीके से छूते थे, हाथ दबाकर कहते थे...', पॉपुलर एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का दर्द