Shivani Kumari Boyfriend: शिवानी कुमारी इन दिनों बिग बॉस के घर में जमकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के औरेया जिले की रहने वाली शिवानी कुमारी अपने देसी अंदाज से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. हालांकि इस बार वह शो की बजाए अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक शख्स कैमरे के सामने आया है और उसका दावा है कि वह शिवानी के बॉफ्रेंड हैं. उन्होंने इनफ्लुएंसर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शिवानी के खिलाफ यह वीडियो उनकी पॉपुलरिटी पर असल डाल सकता है.


अमित को बॉयफ्रेंड बताने से क्यों मुकर गईं शिवानी
बिग बॉस ओटीटी 3 में जब से शिवानी कुमारी ने एंट्री मारी है, तब से लगातार वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. फैंस भी सोशल मीडिया पर उनको खूब सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि अब शिवानी की पोल-पट्टी खोलने के लिए उनका बॉयफ्रेंड सामने आ चुका है. शिवानी को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए हैं. शिवानी के बॉयफ्रेंड का नाम अमित मिश्रा है. वह हाल ही में एबीपी लाइव पर आए और इंटरव्यू के वक्त उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. अमित का कहना है कि वह शिवानी को तीन साल से जानते हैं, शिवानी के घर पर भी सब उनको जानते हैं और दोनों की शादी की बात भी हो गई थी. लेकिन अब बिग बॉस के घर में जाने के बाद वह ऐसा क्यों कह रही हैं कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. 



अमित और शिवानी ने किया था शादी का वादा
अमित ने अभिषेक नाम के एक शख्स पर आरोप लगाए कि शिवानी जिसको भाई-भाई कहती थीं, अभिषेक और उन्होंने कुछ वीडियोज में साथ काम किया है. लेकिन पहले अभिषेक को शिवानी और अमित के बारे में नहीं पता था, लेकिन जब उसको पता चला तो वह चाहता था कि अमित रास्ते से हट जाए. अमित का कहना है कि वह और शिवानी कुछ समय के लिए अलग हो गए थे, क्योंकि उनका मानना था कि दोनों तरक्की कर लें, फिर बाद में शादी कर लेंगे. 


‘बिग बॉस के घर में शिवानी का बेहोश होना फेक है’
बिग बॉस के घर में शिवानी का ऐसा कहना है कि वह बहुत गरीब परिवार से आती हैं और उन्होंने बहुत गरीबी देखी है. इस सवाल पर अमित मिश्रा ने शिवानी की पोल खोली और कहा, ‘वह झूठ बोल रही हैं. वह गरीब थीं, लेकिन अब नहीं हैं. पता नहीं वह ऐसा दिखाने की कोशिश क्यों कर रही है’. अमित का कहना है, ‘शिवानी जो असल में हैं बिग बॉस में वह दिखा नहीं रही हैं. वह हैं कुछ और बिग बॉस में कुछ और दिखा रही हैं. बिग बॉस के घर में शिवानी का बार-बार बेहोश हो जाना भी फेक है’.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: वीकेंड का वार में चंद्रिका दीक्षित का कटा पत्ता, अब ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घरवालों की नाक में करेगा दम