Bigg Boss OTT 3: खाने के लिए तरस रहे कंटेस्टेंट्स! पानी पीकर चलाना पड़ रहा काम, इस एक्ट्रेस ने दी लीगल एक्शन लेने की धमकी
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स को खाना न मिलने पर पानी पीकर और फल खाकर काम चलाना पड़ रहा है. इसके बाद एक कंटेस्टेंट ने मेकर्स को लीगल एक्शन लेने की धमकी दे डाली.
Bigg Boss OTT 3: हाल ही में शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन दर्शकों का शानदार तरीके से मनोरंजन कर रहा है. कुल 16 कंटेस्टेंट्स के साथ यह शो आते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है. इसमें कई मशहूर नाम कंटेस्टेंट्स के रूप में शामिल हुए है.
बिग बॉस ओटीटी 3 के सभी कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. फिलहाल खबरें आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स को खाना नहीं मिल रहा है. उन्हें पानी पीकर और फल खाकर काम चलाना पड़ रहा है. इसे लेकर एक कंटेस्टेंट मेकर्स पर भड़क गईं और उसने लीगन एक्शन लेने की धमकी दे डाली.
मेकर्स पर भड़कीं सना मकबूल
Contestants survive on fruits and water for 24 hours. Sana Makbul lost her cool and threatened legal action against the makers. She slam the makers and said ‘Starvation is not in my contract’ and if this is the case, we shall deal with things legally.’
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 26, 2024
Is it fair to give less…
बिग बॉस ओटीटी 3 में आने से पहले ही सना मकबूल चर्चा में थीं. बिग बॉस ओटीटी में सना अपने तेवर दिखाते हुए नजर आ रही हैं. हाल ही में बिग बॉस के फैन पेज ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि कंटेस्टेंट्स को पानी पीकर और फलों पर सर्वाइव करना पड़ रहा है. वहीं सना का कहना है कि भुखमरी मेरे कॉन्ट्रेक्ट में नहीं है. उन्होंने मेकर्स को धमकी दी है.
मेकर्स को दी लीगल एक्शन लेने की धमकी
बिग बॉस के एक्स फैन पेज ने पोस्ट में लिखा है कि, 'बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स फलों और पानी पर जी रहे हैं. सना मकबूल ने मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. उन्होंने निर्माताओं की आलोचना की और कहा कि 'भुखमरी मेरे कॉन्ट्रेक्ट में नहीं है' और यदि ऐसा है तो हम कानूनी रूप से चीजों से निपटेंगे.'
फिर पड़ी बिग बॉस की फटकार
Ye kya horaha hai?? #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/8Gz90zqpz6
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 26, 2024
बिग बॉस पर लीगल एक्शन की धमकी देने वाली सना मकबूल और अन्य कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने फटकार लगाई है. बिग बॉस ने पायल, कृतिका और शिवानी को गृहिणी होने के नाते राशन की जिम्मेदारी सौंपी है. फिर भी राशन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसके बाद बिग बॉस की तरफ से घर वालों के लिए राशन उपलब्ध कराया गया.
बिग बॉस में हमेशा चर्चा में रहा राशन का मुद्दा
चाहे बिग बॉस की बात हो या फिर बिग बॉस ओटीटी की बात करें राशन का मुद्दा हमेशा से ही बिग बॉस के घर में चर्चा में रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3 के नए सीजन को शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि घर वालों को भूखे पेट सोना पड़ रहा है. हालांकि बिग बॉस को खबर लगने के बाद कंटेस्टेंट्स के लिए खाने की व्यवस्था कर दी गई.
यह भी पढ़ें: 'हर आदमी दो पत्नियां चाहता है', अरमान मलिक के बयान पर भड़कीं देवोलीना, बोलीं- सबको अपने जैसा मत समझो