Bigg Boss OTT 3 Debate Task: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का 21 जून को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. इस शो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं शो के पहले ही दिन काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां एक तरफ पोलोमी दास और विशाल पांडे में तीखी बहस हुई, तो वहीं दूसरी तरफ पहले डिबेट टास्क में सना सुल्तान ने अरमान मलिक पर उनकी दोनों पत्नियों को लेकर निशाना साधा. 


पहले डिबेट टास्क में मचा हंगामा


बिग बॉस के घर में एक तीखी बहस वाले टास्क से हंगामा मच गया, जिसमें दीपक चौरसिया जज की कुर्सी पर बैठे. टास्क में घरवालों को दो टीम में बांटा गया. एक तरफ लव, नीरज और अरमान, और दूसरी तरफ रणवीर, सना सुल्तान और साई केतन. शो के पहले डिबेट टास्क में सना सुल्तान ने अरमान पर खुद को एक व्यक्ति के बजाय एक पति के रूप में दिखाने का आरोप लगाया.


दो पत्नियों को लेकर अरमान मलिक पर सना सुल्तान ने साधा निशाना


सना ने कहा कि उनकी पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक उनके गेम के लिए नुकसान साबित हो सकती हैं. टास्क में कई लोगों ने ये भी इल्जाम लगाया कि अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां घर का कोई भी काम नहीं कर रही हैं. इसपर अरमान कहते हैं कि सबसे ज्यादा घर का काम पायल और कृतिका ही कर रही हैं. इसके बाद घर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. वहीं बहस के दौरान रणवीर ने एक कमेंट करते हुए दावा किया, 'लवकेश को लगता है कि बिग बॉस का हिस्सा होने का मतलब झगड़े करना है.  






बता दें कि इस शो के ग्रैंड प्रीमियर में 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है.इसमें सीजन 2 के विनर बने एल्विश यादव के खास दोस्त लव कटारिया समेत नीरज गीयत, सना मकबूल, साईं केतन राव, नावेद शेख उर्फ नैजी, पौलोमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, चन्द्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, रणवीर शौरी और मुनीष खटवानी का नाम शामिल है. दर्शक JioCinema प्रीमियम पर 24 घंटे के लाइव चैनल पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:  'जिया हो बिहार के लाला' गाने के लिए Manoj Tiwari ने बिना फीस लिए की करोड़ों की कमाई, भोजपुरी स्टार ने खुद किया खुलासा