Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी में एक के बाद एक नॉमिनेशन के बाद अब फिर से घरवालों के ड्रामे शुरू हो गए हैं. पौलोमी के जाने के बाद फिर ने नॉमिनेशन एपिसोड शुरू हुआ. नॉमिनेशन टास्क के अलावा चंद्रिका दीक्षित ने घर में अपने पति की शर्तों की चर्चा शुरू कर दी. बता दें कि चंद्रिका के पति ने शो में आने से पहले उनके लिए कुछ शर्तें रखीं थीं, जिसके बाद ही वह शो में आने के लिए राजी हुई थीं. इसके बाद साई केतन ने उनसे कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसके बाद वह वहां से चली गईं. वहीं दीपक चौरसिया ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कितनी बार मौत का सामना किया. 


साई ने चंद्रिका को दिया मसाज का ऑफर
बीते एपिसोड में देखने को मिला कि चंद्रिका दीक्षित ने कहा कि उनको बाएं हाथ में दर्द हो रहा है. इसपर साई केतन ने उनको पूछ लिया कि ‘मसाज चाहिए तो मैं देता हूं…मैं अच्छे से करता हूं.’ हालांकि चंद्रिका ने इसके लिए मना कर दिया और वह वहां से चली गईं. इसके बाद जब दोपहर के खाने का वक्त हुआ तो चंद्रिका और सना एक साथ लंच कर रहे थे, तभी मसाज वाले टॉपिक पर बात शुरू हुई. 






चंद्रिका ने बताई अपने पति की शर्त
चंद्रिका बोलीं, ‘साई कह रहा है कि आओ मैं मसाज दे दूं, मैंने कहा नहीं मुझे नहीं लेना, तुम इस चीज के लायक हो. मेरी फीमेल फ्रेंडस हैं जो मेरी देखभाल कर सकती हैं’. चंद्रिका ने आगे कहा, ‘मेरा मर्द बैठा है बाहर, खा जाएगा मुझे, मुझको पता है न. उसने सबसे पहली शर्त मुझसे यही रखी थी कि चंद्रिका तुम लड़की के साथ बिस्तर शेयर करोगी’. 


छह बार मौत से बचकर वापस आए हैं दीपक चौरसिया
इसके अलावा दीपक चौरसिया ने अपने करियर में 6 बार मौत को छूकर वापस आने के बारे में भी बताया. इसकी शुरुआत नैजी ने पिछले सीजन की कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा से की. दीपक ने उस कहानी को कवर करते हुए अपने बारे में बताया. सना ने दीपक से पूछा, ‘आपको भी अपने करियर में खतरों का सामना करना पड़ा होगा ना.’ इसपर दीपक ने कहा, ‘हां, लगभग छह बार मैं मौत के इतने करीब था लेकिन बच निकला. दो बार इराक में और कई बार कश्मीर में. एक बार मुझ पर ग्रेनेड फेंका गया था, लेकिन वह पानी में गिर गया’. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों की जिंदगी में अक्सर आने वाली खतरनाक परिस्थितियों के बारे में भी बात की.


यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 सीरीज को Prime Video पर फ्री में कैसे देखें, जानें Step by Step