Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत में अब चंद घंटे शेष रह गए हैं. फैंस का इंतजार खत्म होने को हैं. शुक्रवार, 21 जून को रात 9 बजे से यह शो शुरू होने जा रहा है. इससे पहले कई कंटेस्टेंट्स के नाम और बिग बॉस ओटीटी 3 के घर की झलक भी सामने आ चुकी है.


फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड इस बात को लेकर है कि शो के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन होंगे. अभी तक दीपक चौरसिया, सना मकबूल, लव कटारिया, रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना सुल्तान खान, पॉलोमी दास, नैजी, चंद्रिका दीक्षित आदि के नाम का खुलासा हुआ है.


इनके अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 में और भी कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा में है चंद्रिका दीक्षित जो कि 'वडा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर हैं. दिल्ली में वडा पाव बेचकर चंद्रिका सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. वहीं अब वे बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन में नजर आएंगी. हालांकि लगता है कि 'गोपी बहू' यानी कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी उनके सिलेक्शन से खुश नहीं हैं.


देवोलीना ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी



हाल ही में देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी इसमें वे कंटेस्टेंट के सिलेक्शन से नाखुश थीं. उन्होंने बताया कि हमारे टाइम में तो ऐसा कुछ नहीं होता था. चंद्रिका दीक्षित उर्फ ​​वड़ा पाव गर्ल के बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन का हिस्सा बनने से देवोलीना भड़क गई हैं. हालांकि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा चंद्रिका की तरफ ही है.


देवोलीना बोलीं- जब लोग आपको गाली देंगे 


देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट के चयन के पूरी तरह से खिलाफ हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि, ''तो जो लोग मुझसे पूछते है कि बिग बॉस में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? कहां ऑडिशन देनी पड़ती है? उत्तर: वैसे हमारे टाइम पर ऐसा नहीं था. वक्त बदल गया है जज्बात बदल गए है.''



उन्होंने आगे लिखा है कि, ''फिलहाल के हालात को देख कर मैं कन्फर्म हूं रास्ते पर लगातार एक महीना चिल्लाइए, झगड़ा कीजिए, 1-2 थप्पड़ जड़ देंगे तो पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा जिसे आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएंगे. उसके बाअद खुद को वायरल कीजिएगा. बहुत सारे माध्यम उपलब्ध हैं आज कल. ब्लॉगर्स को बुला लीजिएगा आपका वीडियो बनाने और ड्रामा कम्पलसरी है. ये सब होने के बाद जब लोग आपको गाली देने लगे फिर समझ जाना आपका बिग बॉस में सिलेक्शन हो गया.''


जियो सिनेमा पर आएगा बिग बॉस ओटीटी 3 


बिग बॉस ओटीटी के अब तक दो सीजन सफल रहे हैं. वहीं अब इसका तीसरा सीजन दस्तक देने के लिए तैयार है. बिग बॉस ओटीटी 3 शुक्रवार, 21 जून से रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: दो पत्नियों वाला ये यूट्यूबर अब बिग बॉस में मचाएगा धमाल, असल जिंदगी में जीता है राजाओं वाली लाइफ!